Advertisement

हाईकोर्ट; क्या निगरानी ब्यूरो फर्जी शिक्षकों से मिला हुआ है? : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

हाई कोर्ट ने बिहार के निगरानी ब्यूरो को फटकार लगाते हुए कहा है कि या तो वह फर्जी शिक्षकों से मिला हुआ है या उनपर नरमी बरत रहा है. हाईकोर्ट ने उसे बेशर्म संस्था तक कह डाला है.
गौरतलब है कि अदालत ने निगरानी विभाग को फर्जी शिक्षकों की पहचान करने का हुक्म दे रखा है लेकिन अदालत ने कहा है कि वह इस काम में टाल मटोल कर रहा है.

सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनाते है सिर्फ हाज़री, बच्चो के भविष्य के साथ हो रहा है मज़ाक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नितीश सरकार के विकासशील राज्य मे आजकल नइ नइ घटनाए होने लगी हैं । नए नए कारनामे देखने को मिलते है हालात यहां तक पहुंच गए है कि अब स्कूल मे पढ़ने वाले बच्चे अब खुद ही स्कूल खोलने लगे है और प्रार्थना भी खुद ही करवाने लगे है । क्लास मे आए बच्चों की हाजरी भी खुद ही लेते हैं अब आती है पढ़ाने की बारी तो पढ़ाए कौन शिक्षक तो आए नहीं है। तो ये बच्चे क्या करे ।

शिक्षकों की नियुक्ति करे सरकार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जहानाबाद , बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष विमल कुमार ने सरकार से महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कालेजों में शिक्षकों की कमी के कारण पठन पाठन में कठिनाईयां होती है ।

भोजपुर जिले में अब तक 35 फर्जी शिक्षकों ने दिया इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

आरा : जिले में अब तक 35 नियोजित फर्जी शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी मेदो दास ने बताया कि उच्च न्यायालय और शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव द्वारा नियोजित फर्जी शिक्षकों से नौ जुलाई तक स्वेच्छा से इस्तीफा देने को कहा गया था. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर अब तक 35 फर्जी नियोजित शिक्षकों द्वारा इस्तीफा दिये जाने की सूचना है. 

खुद से इस्तीफा देने के लिए HC ने शिक्षकों को 2 हफ्ते का और समय दिया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना बिहार फर्जी शिक्षक बहाली हाई कोर्ट ने  ने फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों को  खुद से इस्तीफा देने के लिए  2 सप्ताह की  मोहलत दी है.  वहींकोर्ट की नाराजगी झेल रही राज्य सरकार और विजिलेंस विभाग ने  अब तक कार्रवाईयों का कोर्ट में ब्योरा प्रस्तुत किया. हाईकोर्ट ने दो हफ्ते बाद फिर से सुनवाई का निर्देश दिया है.
आज हुई सुनवाई में अदालत ने जांच कर रही विजिलेंस विभाग को कड़ी फटकार लगायी।

डीपीओ कार्यालय में त्यागपत्र देने पहुंच रहे फर्जी शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सीवान : हाइकोर्ट द्वारा फर्जी शिक्षकों को त्यागपत्र देने की मोहलत समाप्त होने के बाद अब भी फर्जी शिक्षक त्यागपत्र के साथ डीपीओ स्थापना कार्यालय पहुंच रहे हैं. नियोजन इकाइयों द्वारा इनका त्याग पत्र ठुकराने के बाद शिक्षक डीपीओ स्थापना कार्यालय की ओर रुख कर रहे हैं. ये शिक्षक कोर्ट द्वारा नौ जुलाई तक दिये गये समय सीमा के भीतर त्याग पत्र नहीं दे सके. 

83 शिक्षकों को स्वेच्छा से इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना | स्वेच्छा से इस्तीफा देनेवाले फर्जी शिक्षकों की कम संख्या (1271) को देखकर शिक्षा विभाग हैरान है। दिलचस्प यह कि विभाग को भी फर्जी शिक्षकों की वास्तविक संख्या ज्ञात नहीं है, सिर्फ अनुमान है जो विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त है। बताया जाता है कि 25 हजार फर्जी शिक्षक हैं। पिछले माह पटना उच्च न्यायालय ने ऐसे शिक्षकों को स्वेच्छा से इस्तीफा देने का आदेश दिया था।

बांका में जमे रह गये सात सौ से अधिक फर्जी गुरुजी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बांका। बांका के विद्यालयों में पैर जमाए, सरकारी राशि गटक रहे फर्जी गुरुजी को हाईकोर्ट का क्षमादान ऑफर रास नहीं आया। निगरानी के मुताबिक, अपेक्षा से काफी कम संख्या में बांका के फर्जी गुरुजी ने स्वेच्छा से नौकरी छोड़ी है। अधिकांश ने शिक्षा माफिया से मिली भगत कर निगरानी जांच को खुली चुनौती दे डाली। बांका जिला में इसका आंकड़ा मुश्किल से शतक पार कर सका।

फर्जी शिक्षक नियोजन में निगरानी को हाइकोर्ट की फटकार, कहा फर्जी शिक्षक और निगरानी ब्यूरो में सांठगांठ : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना: पटना उच्च न्यायालय ने फर्जी डिग्री के आधार पर नियोजित शिक्षकों  की जांच को लेकर निगरानी ब्यूरो को कड़ी फटकार लगायी है. मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेडी और न्यायाधीश अंजना मिश्र की खंडपीठ ने सोमवार को कहा कि निगरानी ब्यूरो के कामकाज से प्रतीत होता है कि फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पाये  नियोजित शिक्षकों के साथ निगरानी ब्यूरो की कोई सांठगांठ है.

बिहार प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों का वेतन जारी, माध्यमिक का भी जल्द मिलेगा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

राज्य के प्रारंभिक कक्षाओं में नियोजित शिक्षकों को जल्द ही तीन माह का बकाया वेतन मिल जाएगा। सोमवार को शिक्षा विभाग ने इसके लिए 1338 करोड़ रुपए जारी कर दिए। इनमें 1047 करोड़ सर्वशिक्षा अभियान के तहत वेतन पाने वाले शिक्षकों के लिए जबकि 291 करोड़ राज्य योजना मद से वेतन पाने वाले शिक्षकों के लिए है।

32 शिक्षकों ने सौंपा शिक्षा विभाग को त्यागपत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नालंदा। बिहारशरीफ में शिक्षक नियोजन में फर्जीवाडे का खुलासा निगरानी के जांच के बाद परत दर परत धीरे-धीरे खुलने लगा है। सूत्रों की मानें तो यदि पूरी पारदर्शिता के साथ नियोजन की जांच की गई तो हजारों की संख्या में बहाल हुई शिक्षकों का फर्जीवाडा सामने आ जाएगा। हाईकोर्ट के सख्त निर्देश व निगरानी विभाग के जांच के बाद प्राथमिक व मीडिल स्कूलों में पदस्थापित कुल 32 नियोजित शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

बीमार हुई छात्रा तो अभिभावक को सूचित करेंगे शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बगहा। प्रखंड के उतरी क्षेत्र अवस्थित बखरी बाजार में संचालित प्रखंड के एकमात्र कस्तूरबा बालिका आवासीय

विद्यालय में सोमवार को एक बैठक की गई। जिसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरूण कुमार ने की। इस बैठक में गोर्बधना थानाध्यक्ष राजेश रंजन, बगही पंचायत के मुखिया राम सुब्बा उरांव समेत कुछ अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया। इस बैठक के दौरान पिछले गुरूवार को इस विद्यालय की छात्रा के बुखार से हुए मौत पर चर्चा हुई व उपस्थित लोगों ने इस तरह की

बीइओ ने पिस्टल के बल पर शिक्षक से लिया त्यागपत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

दरभंगा। थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय साहो के शिक्षक कमल नारायण मंडल की पत्नी लक्ष्मी देवी ने बीइओ शालिकराम शर्मा पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी बिरौल के न्यायालय में नालिसी दर्ज कराई है। नालिसी में कहा गया है कि 9 जुलाई को उनके पति बीआरसी स्थित बीइओ कार्यालय विभागीय कार्य से गए थे।

बिहार में जनरल कैटेगरी को भी अब मिल सकेगा जाति प्रमाणपत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना। अब राज्य में रहने वाली उच्च जातियों को भी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग की भांति जाति प्रमाण पत्र मिलेगा। उच्च जातियों के लिए गठित राज्य आयोग की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

UPTET news