Advertisement

दुर्गापुजा से पहले करें वेतन भुगतान :डीपीओ

तीन माह से गायब शिक्षकों की बर्खास्तगी को शुरू की जाएगी कार्रवाई
नए वेतनमान निर्धारण को दिया गया प्रशिक्षण
सीतामढ़ी। विभागीय निर्देश के आलोक में नियोजित शिक्षकों का वेतनमान निर्धारण करने एवं दुर्गा पूजा से पहले हर हाल में भुगतान को लेकर सोमवार को मुख्यालय डुमरा स्थित एमपी हाईस्कूल के प्रांगण में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीपीओ स्थापना प्रेमचंद्र ने सभी बीईओ से कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में नियोजित शिक्षकों का 1 जुलाई, 2015 से नए वेतनमान निर्धारण कर भुगतान किया जाना है।

प्रोमोशन मामले में पूर्व डीपीओ से होगी पूछताछ

रोहतास। शिक्षक नियोजन फर्जीवाड़ा में निगरानी द्वारा गिरफ्तार किए गए मुज्जफरपुर के डीपीओ (शिक्षा विभाग) रंजित पासवान पर रोहतास जिले के सासाराम में भी मामले दर्ज हैं। जिसमें निगरानी की जांच चल रही है। महकमा में अब दबी जुबान से इसकी चर्चा होने लगी है। शिक्षक नियोजन व नियमित शिक्षकों के प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोमोशन में जालसाजी करने का आरोप है।

प्रशिक्षण व सेवा-पुस्तिका बनाने को आदेश निर्गत

अररिया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) अररिया द्वारा बिहार, पंचायत, नगर, प्रारंभिक (नियोजन एवं सेवा शर्त) संशोधन नियमावीली 2015 की अधिसूचना संख्या 1066 एवं 1067 के कंडिका-5 के आलोक में प्रशिक्षण हेतु सर्वेतनिक अवकाश की अनुमति प्रदान की गयी है। निर्गत पत्रांक सं. 3199 के अनुसार प्रशिक्षण अवधि में सर्वेतनिक अवकाश इस शर्त पर होगा

शिक्षक नियोजन के फर्जीवाड़े में अपीलीय प्राधिकार के फैसले पर उठ रहे सवाल

दुर्गावती,कैमूर। शिक्षक नियोजन के फर्जीवाड़े में शामिल माफियाओं की पकड़ अब अपीलीय प्राधिकार पर होने लगी है। वैसे सरकार ने जैसे ही घोषणा किया कि कागज दिखाओं नौकरी पाओ बहुतेरे लोग फर्जी योग्यता प्रमाण पत्र पर शिक्षक बन गये। बाद में जब उच्च न्यायालय की नजर इस फर्जीवाड़े पर पड़ी तो कई शिक्षक पतली गली से बाहर हो गये। यानि बहुतेरे शिक्षक जांच के डर से इस्तीफा दे दिया।

शिक्षक नियुक्ति : 12 अभ्यर्थी सूची से हो गये बाहर


धनबाद. प्रारंभिक स्कूलों में हो रही शिक्षक नियुक्ति की दूसरी औपबंधिक मेधा सूची बुधवार को जारी हो गयी. यह सूची छठी-आठवीं कक्षा (स्नातक प्रशिक्षित) की है. इस सूची में गैर पारा में कुल 143 एवं पारा में कुल 139 अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं.

UPTET news