Advertisement

राज्य के सभी स्कूलो में अब गुरूजी लैम्प बेचेंगे

*Big Breaking News*
*राज्य के सभी स्कूलो में अब गुरूजी लैम्प बेचेंगे अब भी तो मठाधीशो अपनी अहंकार त्यागकर एक साथ एक मंच पर आ जाओ और कितना शिक्षको को अपने स्वार्थ के लिए निचे गिराओगे कुछ तो शर्म करो क्यों MLC

शीर्षक :-मैं एक टीईटी शिक्षक हूँ , टीईटी शिक्षकों की लड़ाई पूर्व नियोजित जैसी ही : आचार्य रवि ।

#शीर्षक :-मैं एक टीईटी शिक्षक हूँ ।
नमस्कार साथियों ।
यह पोस्ट उनसभी टीईटी शिक्षकों को समर्पित जो यह मानते हैं कि सभी टीईटी शिक्षकों की लड़ाई पूर्व नियोजित जैसी ही है व् उन सभी पूर्व नियोजित के नेतृत्व को समर्पित जो टीईटी शिक्षकों की लड़ाई लड़ने का ड्रामा करते हैं ।यह एक तथ्यात्मक विश्लेषण मात्र है इसे द्वेष से न जोड़े ।

शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला इतने हजार शिक्षक प्लस टू स्कूलों में होगें बहाल, वेतन 30 से 35 हजार

न्यूज़ डेस्क: राज्य के स्कूलों में स्कूलों में कई विषयों के शिक्षक नहीं हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए ऐसे में शिक्षा विभाग ने इस निर्णय लिया है कि जब तक इन स्कूलों में शिक्षक बहाल नहीं होते हैं तब तक यहां छह विषयों में गेस्ट टीचर बहाल कर पढ़ाई करायी जायेगी.

UPTET news