Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
सीवान में तीन फर्जी शिक्षक बर्खास्त, एफआईआर के आदेश
सीवान जिले के बुनियादी स्कूलों में बहाल तीन फर्जी शिक्षकों को
बर्खास्त कर दिया गया है। कार्रवाई क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, छपरा
रामायाण राम ने की है। वहीं एफआइआर दर्ज करने के साथ वेतन मद में दी गई
राशि को वसूलने का आदेश जारी कर दिया गया है।
नियोजन इकाईयों को मिला फोल्डर जमा करने का अंतिम मौका
कैमूर। जिले में शिक्षक नियोजन से संबंधित नियोजन फोल्डर नियोजन इकाईयों
द्वारा कई बार पदाधिकारियों को दिये गये निर्देश के बावजूद अभी भी जिले में
702 फोल्डर नहीं जमा होने की बात सामने आयी है। इस संबंध में पूछे जाने पर
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना देव बिंद कुमार सिंह ने बताया कि जिले
में
पूर्ण वेतनमान देने व सेवा शर्त लागू करने की मांग
हाजीपुर। पूर्ण वेतनमान एवं सेवा शर्त लागू करने, वेतन की जटिल
प्रक्रिया का सरलीकरण करने, विद्यालयों में लिपिकों का ग्रेड पे राज्य
कर्मियों के समान करने एवं चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति करने समेत
अन्य कई मांगों को ले बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने
हाजीपुर टाउन हाल में शनिवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना दिया।
तीन फर्जी शिक्षक बरखास्त, वसूली जायेगी वेतन की राशि
सीवान : जिले के
तीन फर्जी शिक्षकों पर गाज गिरी है. डीइओ की अनुशंसा पर सारण के क्षेत्रीय
शिक्षा उपनिदेशक ने इन तीनों को बरखास्त कर दिया. साथ ही इन तीनों से वेतन
मद में की राशि भी वसूली जायेगी. उन पर एफआइआर भी दर्ज होगी. डीइओ
विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि आदेश को डीपीओ स्थापना को कार्रवाई
के लिए भेज दिया गया है.
वेतन को लेकर फूटा शिक्षकों का आक्रोश
मुजफ्फरपुर। आवंटन के बावजूद शिक्षकों का वेतन बाधित है। पांच महीने से
वेतन नहीं मिल रहा है। वेतन व अन्य लंबित समस्याओं को लेकर प्राथमिक व
माध्यमिक शिक्षकों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ
ने समाहरणालय में तो बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने आयुक्त कार्यालय
के समक्ष धरना प्रदर्शन दिया।
नियोजित शिक्षकों की सेवाशर्तें केवी की तरह
राज्य के नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली केंद्रीय विद्यालय की तर्ज
पर बनेगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए सभी राज्यों के
नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त का अध्ययन किया जाएगा। शिक्षा विभाग के
प्रधान सचिव डाॅ. डीएस गंगवार ने नियमावली को तैयार कराने को लेकर शनिवार
को विशेष समीक्षा बैठक बुलाई थी।
शिक्षक नियोजन को विषयवार रोस्टर जारी , 206 पदों पर होना है नियोजन
सीतामढ़ी :
शिक्षा विभाग ने पंचम चरण के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक के नियोजन को
लेकर विषयवार रोस्टर जारी कर दिया. शनिवार को क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक
ने डीइओ द्वारा तैयार किये गये रोस्टर पर मुहर लगा दिया. यानी निर्धारित
तिथि से 28 दिन बाद रोस्टर क्लीयर हो सका.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)