आज भगवानपुर प्रखंड के TET/STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षको की एक बैठक
पेंशनर भवन में प्रखंड अध्यक्ष राम निरीक्षण प्रसाद की अध्यक्षता में
संपन्न हुई । बैठक में वेतनमान कमिटी
द्वारा सरकार को ससमय प्रतिवेदन नहीं प्रस्तुत करने तथा सरकार द्वारा
समझौते के मुताबिक हड़ताल अवधि के सामंजन का स्पष्ट निर्देश नहीं देने की
निंदा की गई । विभिन्न समाचार पत्रों, चैनेलो तथा सोशल मीडिया पर वेतनमान
के कयासों को नकारते हुए एकमुश्त सभी शिक्षको को पूर्ण वेतनमान की मांग की
गई।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा के कारण शादीयों के टूटने सिलसिला शुरु : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मित्रों कल आरा सिविल कोर्ट गया था अपने अधिवक्ता मित्रों से मिलने।अधिवक्ता मित्रों ने मेरे प्रमाणपत्रों की सत्यता के संदर्भ मे प्रश्न किए ? मैंने पूछा कि आप लोग मेरे प्रमाणपत्रों के संबंध मे ये संदेह क्यों तो उन्होंने बताया कि दो तीन केश आया है जिसका मूल कारण फर्जी सर्टिफिकेट है।एक लडके की सगाई टुट चुकी है इसके कारण।लडकी परिवार वाले दहेज की रकम प्राप्ति के लिए केश किए है।संयोग से लडकी के पिता वही उपस्थित थे।मैंने उनसे पूछा कि आपको कैसे पता चला कि लड़के का प्रमाणपत्र जाली है तो उन्होंने बताया कि मेरा लड़का एमसीए कर रहा है बैंगलोर से।
हाइस्कूलों में शिक्षक नियोजन की हो रही जांच : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
गया: हाइस्कूलों में नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों व नियोजन संबंधी कागजात की जांच निगरानी विभाग द्वारा की जा रही. जांच से जुड़ीं 15 बिंदुओं पर जानकारी व कागजात इकट्ठा करने के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) सह जांच नोडल पदाधिकारी डॉ प्रियनंदन प्रसाद ने शुक्रवार को प्लस टू जिला स्कूल में हाइस्कूल के हेडमास्टरों की बैठक सुबह 10 बजे बुलायी है. बैठक में सभी हेडमास्टरों को उपस्थित रहना जरूरी है.
फर्जी शिक्षकों की जांच में तेजी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
गोपालगंज : जिले में निगरानी टीम द्वारा फर्जी शिक्षकों की जांच में तेजी आ गयी है. इसकी जानकारी डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक स्तर पर विभाग द्वारा निर्धारित प्रपत्र को तैयार करने की कार्रवाई अंतिम चरण में है.
डीपीओ स्थापना ने कहा कि शीघ्र ही इसे निगरानी की टीम को उपलब्ध करा दी जायेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई प्रखंड व पंचायत नियोजन इकाइयों द्वारा निर्देश के बावजूद अपेक्षित सहयोग नहीं दिया जा रहा है. इसके कारण फर्जीवाड़े की आशंका बलवती नजर आ रही है. सूत्रों पर विश्वास किया जाये, तो कई शिक्षक अपनी नौकरी से त्याग पत्र देने लगे हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि तथा संख्या की जानकारी अभी शिक्षा विभाग को नहीं मिला है.
सत्यापन ने बढ़ाई नियोजित शिक्षकों की उलझन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
जाटी, सिवान : नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के आदेश ने जिले के अधिकतर शिक्षकों व उनके परिजनों को बेचैन कर रखा है। हड़ताल स्थगन के बाद बचा ग्रीष्मावकाश प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित प्रति जमा करने में समाप्त हो गया। कभी बीआरसी का चक्कर तो कभी सीआरसी का चक्कर लगाते नियोजित शिक्षकों में ऊहापोह भी है तो संशय भी। अधिकतर लोग परेशान दिख रहे हैं। परेशानी की वजह है कि कभी कुछ तो कभी कुछ कागजात जमा करने का फरमान जारी हो रहा है। पहले प्रमाण की अभिप्रमाणित प्रति प्रतिनियुक्त शिक्षक के पास जमा करने को कहा गया। शिक्षकों ने इसे जमा करना शुरू किया तो बताया गया कि दो सेट में जमा करना है। किसी-किसी प्रखंड में तो तीन सेट में स्व अभिप्रमाणित प्रमाण पत्रों की छाया प्रति जमा कराई गई।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)