नई दिल्ली। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शिक्षकों और अन्य अकादमिक कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता आवश्यकता पर नए नियमों का ड्राफ्ट तैयार किया है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार ड्राफ्ट किए गए नियमों के मुताबिक, यूजीसी ने एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों के लिए पीएचडी अनिवार्य बना दिया है।