Advertisement

जांच की आंच से मुखियों में हड़कंप : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

कृष्णाब्रह्मा (बक्सर) : शिक्षक बहाली में हाईकोट के निर्देश पर शिक्षक नियोजन में निगरानी ब्यूरों द्वारा जांच किये जाने से फर्जी तरीके से बहाल शिक्षक एवं नियोजन में हेराफेरी करनेवाले मुखिया एवं पूर्व मुखियों में हड़कंप मच गया है। शिक्षकों की बहाली में मुखिया द्वारा पैसे लेकर मनमाने ढंग से शिक्षकों की बहाली कर दी। शिक्षक बहाली से अबं मुखिया जी के दम फूलने लगे है। कई शिक्षक मुखिया को सेटिग-गेंटिगके लिए खोज रहे है और कह रहे है अब क्या होगा। लेकिन, मुखिया के सामने अब विवशता हो गयी है।

ढूंढती रहेगी निगरानी, नहीं मिलेगी निशानी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बक्सर : हाईकोर्ट के निर्देश पर निगरानी विभाग ने शिक्षक बहाली की जांच तो शुरू कर दी है लेकिन, मुखियाजी या यूं कहें कि नियोजन इकाई भी कम खिलाड़ी नहीं हैं। तू डाल-डाल तो मैं पात-पात की तर्ज पर इन लोगों ने इसका काट ढूंढना शुरू कर दिया है। ताकि, निगरानी ढूंढती रह जाये और उसे कोई निशानी नहीं मिले। सूत्रों पर यकीन करें तो तुम ढूंढते रहो.को साकार करते हुए नियोजन इकाइयों ने नियोजन से जुड़े सबूतों को मिटाने का काम शुरू कर दिया है।

मंद गति से रेंग रही वसूली आदेश-अनुपालन की फाइल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

किशनगंज। प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई, पोठिया के आदेश का अनुपालन दो सितम्बर 2013 से अधर में है। तत्कालीन बीडीओ ने बीईओ से पदच्युत शिक्षक से मानदेय की राशि एक सप्ताह के अंदर वसूलने व प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश जारी किया था। फिलहाल अभी तक उक्त आदेश पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस संबंध में पंचायत सचिव पनासी ने बताया कि उन्हें पंचायत सचिव द्वारा प्रभार नहीं दिया गया है। वहीं बीइओ, पोठिया पंचायत सचिव की कार्रवाई पत्र के इंतजार में पदच्युत शिक्षक पर प्राथमिकी नहीं दर्ज करा रहे हैं।

मेधा अंक के मेल में नियोजन इकाई का खेल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जमुई। निगरानी द्वारा शिक्षक नियोजन की जांच में वैसे शिक्षकों व नियोजन इकाई पर गाज गिरना तय है जिनकी मिलीभगत से नियोजन में व्यापक गड़बड़ी की गई। वर्ष 2003 से लेकर अब तक नियोजित सभी शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की जांच के दौरान उन बिंदुओं पर विशेष जांच की जा रही है जिसके आधार पर नियोजन की प्रक्रिया पूरी की गई।

नगर शिक्षकों के नियोजन पर हुआ मंथन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

निसं. बहादुगंज (किशनगंज) : प्रथम शिक्षक नियोजन 2006 को लेकर बुधवार को नियोजन इकाई की बैठक नपं अध्यक्ष मुजतबा अनवर राही की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में नगर शिक्षक के लिए आवंटित 101 पदों पर पूर्व मे हुए नियोजन के उपरांत वंचित अभ्यार्थियों द्वारा दायर किए गए वाद एवं शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार किशनगंज के पारित आदेश पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया।

उर्दू व बांग्ला शिक्षकों का होगा नियोजन , नियोजन प्रक्रिया 29 जुलाई तक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

किशनगंज। उर्दू -बांग्ला एसटीईटी अभ्यर्थियों का शिक्षक पद पर नियोजन सोमवार से शुरू होगा। यह बातें डीईओ मो. ग्यासुद्दीन ने प्रेसवार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि प्राथमिक व मध्य विद्यालय के रिक्त पदों पर एसटीईटी पास उर्दू-बांग्ला अभ्यर्थियों की बहाली होगी। इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना ने उच्च न्यायालय के आदेश पर उर्दू व बांग्ला शिक्षक पात्रता परीक्षा 2013 का संशोधित परीक्षा फल 30 मई को समिति के वेबसाइट पर डाल दिया है।

UPTET news