PATNA : बिहार में नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच में नियोजन इकाइयों का असहयोगी रवैया सामने आया है। आलम यह है कि फ्.ख्फ् लाख नियोजित शिक्षकों में से क्.भ्फ् लाख शिक्षकों के प्रमाणपत्र फोल्डर ही निगरानी को सौंपे जा सके हैं। नियोजन इकाइयों ने अब तक भ्8 हजार शिक्षकों के प्रमाणपत्र फोल्डर
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
जाली सर्टिफिकेट पर शिक्षक बने 31 पर निगरानी ने दर्ज कराई प्राथमिकी
पटना.जाली दस्तावेज के आधार पर शिक्षक बनने वालों पर निगरानी की कार्रवाई शुरू हो गई है। निगरानी विभाग द्वारा प्रमाणपत्रों की जांच के क्रम में अब तक 31 शिक्षकों के नियोजन को फर्जी पाया गया है। इनमें अधिकतर के प्रमाणपत्र फर्जी व कई शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया सही नहीं पाई गई। इन सभी शिक्षकों पर निगरानी ने प्राथमिकी दर्ज करा दी है।
फर्जी शिक्षकों की जांच में राज्य सरकार व निगरानी ब्यूरो तेजी लाए : हाईकोर्ट
पटना.कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी व न्यायमूर्ति एहसानुद्दीन अमानुल्लाह की खंडपीठ ने राज्य सरकार व निगरानी ब्यूरो को फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नियुक्त शिक्षकों की जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया।
- इसके पहले प्रधान अपर महाधिवक्ता ललित किशोर व निगरानी ब्यूरो के वरीय अधिवक्ता रामाकांत शर्मा ने कोर्ट को बताया कि अबतक 158342 सर्टिफिकेटों की जांच की जा चुकी है, जिनमें 201 फर्जी पाए गए।
अभिलेख को ले नियोजन इकाइयों पर कस रहा शिकंजा
कई प्रखंडों के नियोजन इकाइयों पर प्राथमिकी का आवेदन पंचायत नियोजन इकाई की शिथिलता से प्रभावित हो रहे जांच कार्य
दरभंगा. हाइकोर्ट के आदेश पर शिक्षक नियोजन की निगरानी जांच के लिए अभिलेख उपलब्ध नहीं कराने वाले नियोजन इकाईयों पर कार्रवाई शुरू हो गयी है.
औचक निरिक्षण से शिक्षा विभाग में हरकम्प,कई शिक्षक पाये गए अनुपस्थित
मुरलीगंज,मधेपुरा. कई अरसों के बाद जब इस बार जिले में कदाचारमुक्त परीक्षा जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में लिया गया था तो हर ओर सराहना की गयी थी साथ ही सभी विद्यालयों में पठन – पाठन के कार्य को नियमित रूप से चालू करवाने की मांग की गयी थी।जिला प्रशासन ने भी परीक्षा के शुरू होने से पहले ही कहा था कि परीक्षा खत्म होते ही सभी विद्यालयों का औचक निरिक्षण किया जाएगा।
छात्रा को ले फरार शिक्षक सहरसा में धराया
अररिया : सदर थाना क्षेत्र के बनगामा से बीते मार्च में बीए पार्ट वन की छात्रा को लेकर फरार हुआ शिक्षक को सदर थाना पुलिस ने शनिवार को सहरसा में दबोच लिया। धराए शिक्षक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार शिक्षक उजाला कुमार भागलपुर के सुल्तानगंज का रहने वाला है। वह सहरसा में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।
फर्जी शिक्षक के खिलाफ ग्रामीणों ने जनता दरबार में की शिकायत
बांका। डीएम जनता दरबार में गुरुवार को एनपीएस अजमतुल्ला महादलित टोला
के ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय के एक फर्जी शिक्षक के खिलाफ शिकायत की
है। आवेदन में कहा है कि मनोज कुमार पिता जनार्दन यादव पिछले दो साल से
अपना नाम व पता बदलकर विद्यालय में कार्यरत है।
हंगामा की भनक के बाद से फरार हो गया शिक्षक
मोतिहारी । केसरिया में रेप को अंजाम देने वाला शिक्षक हंगामा होने की
भनक लगने के बाद से फरार हो गया। प्रखंड के चांदपरसा मध्य विद्यालय के
तत्कालीन एचएम रूपेश कुमार ¨सह को रेप मामला सामने आने के बाद से स्कूल आना
छोड़ दिया। वह 31 मार्च से ही स्कूल से गायब है।
समीक्षा . जिला िशक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक में सांसद ने कहा
शिक्षा
व्यवस्था में सुधार के लिए जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की
गयी. समीक्षा बैठक में डीएम हिमांशु शर्मा, डीडीसी अरशद अजीज, डीइओ
फैयाजुर्रमान, डीपीओ सर्व शिक्षा सुभाष कुमार गुप्ता, डीपीओ माध्यमिक
शिक्षा गोपी कांत मिश्रा, डीपीओ दिनेश पासवान, अररिया विधायक आबिदुर्रहमान,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)