पटना : पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों को मिलने वाले
राजकीय सम्मान की राशि में भी बढ़ोतरी की जायेगी. इसके लिए 25 अगस्त को
शिक्षा विभाग में बैठक बुलायी गयी है. इस साल राष्ट्रपति पुरस्कार से
सम्मानित होने वाले शिक्षकों को पुरस्कार के रूप में मिलने वाली 25 हजार की
राशि में बढ़ोतरी गयी है.
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
संगीत शिक्षकों का हुआ नियोजन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मुंगेर। जमालपुर नगर परिषद सभागार में शनिवार को संगीत शिक्षकों के नियोजन को लेकर काउंस¨लग किया गया। शिक्षक नियोजन इकाई नगर परिषद में प्रतिनियुक्त शिक्षक मिली ¨सह, भास्कर कुमार एवं श्यामाकांत मिश्रा ने बताया कि नगर क्षेत्र के एनसी घोष बालिका उच्च विद्यालय में संगीत शिक्षक के लिए नियोजन किया गया।
फर्जी शिक्षक नियोजन के बड़े रैकेट का पर्दाफाश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
नालंदा । यहां शिक्षक का सीट बिकता है बोलो खरीदोगे क्या। यह बात कुछ सुनने में अटपटा तो लगता है पर यह बात सोलहआना सच है। पैसा फेकों और शिक्षक बनों का खेल नालंदा जिला में पूरे शबाब पर है। थरथरी प्रखण्ड में तृतीय चरण के प्रखण्ड शिक्षक की फर्जी नियुक्ति का मामला प्रकाश में आया है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब थरथरी बीडीओ रामजी पासवान ने स्थानीय थाना में फर्जी शिक्षिका गंगोतरी कुमारी के साथ इस शिक्षिका को फर्जी नियोजन पत्र देने वाले शिक्षक अनिल कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराई।
जिला परिषद में नियोजन पत्र का वितरण 24 को : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
नियोजन को लेकर जिला परिषद में बैठक
अररिया। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिला परिषद कार्यालय में शनिवार को जिला परिषद अध्यक्षा शगुफ्ता अजीम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें 24 अगस्त को होने वाले शिक्षक नियोजन पत्र वितरण को लेकर चर्चा की गई। जिप अध्यक्षा ने कहा कि किए गए कांउसलिंग के आधार पर अभ्यर्थियों को सोमवार को नियोजन पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उच्चत्तर माध्यमिक में इतिहास विषय में रिक्त पद सात है जिसमें सत्तर अभ्यर्थियों का कांउसलिंग हुई है।
अररिया। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिला परिषद कार्यालय में शनिवार को जिला परिषद अध्यक्षा शगुफ्ता अजीम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें 24 अगस्त को होने वाले शिक्षक नियोजन पत्र वितरण को लेकर चर्चा की गई। जिप अध्यक्षा ने कहा कि किए गए कांउसलिंग के आधार पर अभ्यर्थियों को सोमवार को नियोजन पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उच्चत्तर माध्यमिक में इतिहास विषय में रिक्त पद सात है जिसमें सत्तर अभ्यर्थियों का कांउसलिंग हुई है।
निराश लौटे शिक्षक अभ्यर्थी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
दरभंगा। संगीत एवं कंप्यूटर शिक्षक अभ्यर्थी शनिवार को नियोजन पत्र कार्य स्थगित हो जाने से निराश हो गए। यह निराश आक्रोश में बदलने लगी। अिर्भ्यथयों का कहना था कि सरकार उनके साथ छलावा कर रही है।
फर्जी शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
रोहतास । निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा शनिवार को एक फर्जी प्रमाण पत्र पर कार्यरत शिक्षक पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस के अनुसार डालमियानगर के ¨सघौली स्थित सुदामा उच्च विद्यालय के नियोजित शिक्षक सुरेश कुमार ¨सह पर फर्जी डिग्री पर नौकरी करने का मामला जांच में सत्य पाया गया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)