हिंदुस्तान पटना,25 मई, सम्पूर्ण नियोजन के लिए 27 मई को भारी से भारी संख्या में कारगिल चॉक, पटना पहुँचे।"हमारी मुख्य मांग शेष बचे अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग, पटना से पैनल बनाकर सभी जिलो में भेजे" इस बार आपलोग कसम खाकर आइये की बिना धुप की परवाह किये हैम तबतक आर ब्लाक को जाम रखेंगे जबतक की पैनल बनाने का डेट का घोषणा न हो जाये।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
फर्जी शिक्षकों पर नहीं हो रही कार्रवाई : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
संवाद सूत्र, सरौन (जमुई): प्रखंड में फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर बने शिक्षकों पर कार्रवाई कर पाने में शिक्षा विभाग विफल साबित हो रहा है। जानकारी के अनुसार पहले चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया से लेकर अबतक हुए नियोजन में भारी मात्रा में फर्जी शिक्षकों की बहाली हुई है लेकिन शिक्षा विभाग के आलाधिकारी इस दिशा में कार्रवाई नहीं कर पा रहे है। जिससे शिक्षक नियोजन प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ गई है।
फर्जी शिक्षकों पर विभाग का शिकंजा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
संवाद सहयोगी, जमुई: तृतीय चरण में नियोजित शिक्षकों में बड़े पैमाने पर फर्जी शिक्षकों की बहाली का मामला सामने आया है। शिक्षा विभाग द्वारा इंटरनेट से शिक्षक दक्षता परीक्षा (टीईटी) के प्रमाण पत्र की जांच कराने के बाद 79 शिक्षक फर्जी निकले। विभाग ने पहले चरण के तहत 350 नव नियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच की। जिसमें फर्जी के अलावा स्कैन प्रमाण पत्र के आधार पर नियोजन का मामला पकड़ा गया।
सरकार की नियोजन नीति ही गलत : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
अररिया. राष्ट्रीय
लोक समता पार्टी की जिला इकाई की बैठक रविवार को स्थानीय एक होटल में
आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश मेहता ने की. बैठक में
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर झा आजाद, पूर्णिया जिलाध्यक्ष अजीजुर्रहमान,
अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष सरवर आलम के अलावा विभिन्न प्रखंड के
प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे. बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने वर्तमान नीतीश
सरकार की आपदा राहत नीति की आलोचना की.
नौ साल में 1161 प्रमाण पत्रों की ही जांच : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पूर्णिया: जिले में पिछले नौ वर्षो में नियोजित 7431 पंचायत और प्रखंड शिक्षकों में मात्र 1161 शिक्षकों के ही प्रमाण पत्रों की जांच अब तक विभागीय स्तर पर करायी गयी है. वहीं हाइस्कूल और प्लस टू के मामले में जांच रिपोर्ट शून्य है. जिला शिक्षा कार्यालय की स्थापना शाखा की मानें तो वर्ष 2013 में 1161 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच करायी गयी थी.
फर्जी शिक्षकों को ढूंढेगा निगरानी विभाग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
संवाद
सहयोगी, जमुई : फर्जी प्रमाण पत्रों पर बहाल शिक्षकों की अब खैर नहीं है।
विभाग के साथ-साथ निगरानी की टीम भी फर्जी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की
जांच करने में जुट गई है। प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग टीम का गठन किया
गया है जो फर्जी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच कर उसे चिन्हित करेंगे।
वर्ष 2006 से लेकर 2015 तक सूबे में साढ़े तीन लाख शिक्षकों की बहाली हुई
है जिसमें से आधे से अधिक शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच अभी तक नहीं
हो पाई है। जिस कारण फर्जी शिक्षक बड़े मौज से काम कर रहे हैं परंतु कोर्ट व
सरकार के निर्देश पर विभाग द्वारा इन फर्जी शिक्षकों की पहचान करने के लिए
अलग सेल भी बनाए गए हैं जिसमें फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षकों का पता
लगाने में आम लोगों की मदद ली जाएगी। नाम नहीं छापे जाने की शर्त पर
निगरानी विभाग के एक पदाधिकारी ने बताया कि आम आदमी भी उन फर्जी शिक्षकों
के विरुद्ध दस्तावेज व सबूत विभाग को उपलब्ध करा सकता है जिसके पास से सबूत
हों। मालूम हो कि जमुई जिले में भी कई मौकों पर फर्जी शिक्षकों के बहाली
का मामला प्रकाश में आ चुका है। जमुई जिले में दर्जनों ऐसे फर्जी शिक्षकों
की बहाली हुई है जिनके टेट, एस्टेट, प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र तथा अन्य
प्रमाण पत्र या तो फर्जी हैं या मान्यता प्राप्त संस्थानों के नहीं है। इसी
मामले को लेकर पिछले महीने दर्जनों अभ्यर्थियों ने जिला शिक्षा भवन के
समक्ष इन फर्जी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के जांच की मांग करते हुए धरना
दिया था। बाद में विभाग द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया था कि जांच के बाद
ही इन अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी। ऐसे में निगरानी विभाग द्वारा फर्जी
शिक्षकों की जांच किए जाने से अब यह आस बंधी है कि गलत प्रमाण पत्र पर
बहाल फर्जी शिक्षकों की पहचान हो सकेगी और उन्हें सेवा कार्य से हटाया जा
सकेगा।
90 फर्जी पर एफआइआर का आदेश
जमुई : टेट और एस्टेट की परीक्षा के बाद नियोजित शिक्षकों की बहाली के दौरान अब तक 220 फर्जी शिक्षकों की पहचान शिक्षा विभाग द्वारा की जा चुकी है जिसमें से 90 शिक्षकों के टेट व एस्टेट के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी द्वारा इन 90 फर्जी शिक्षकों पर एफआइआर करने का आदेश संबंधित नियोजन इकाई को दिया गया है। जिसमें से अलीगंज प्रखंड के 21, नगर परिषद जमुई के 2 व सिकन्दरा प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा 3 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। जबकि अन्य नियोजन इकाईयों द्वारा अब तक इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया है।
- See more at: http://www.jagran.com/bihar/jamui-12402393.html#sthash.28vzpY3l.dpuf
संवाद सहयोगी, जमुई : फर्जी प्रमाण पत्रों पर बहाल शिक्षकों की अब खैर नहीं है। विभाग के साथ-साथ निगरानी की टीम भी फर्जी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच करने में जुट गई है। प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग टीम का गठन किया गया है जो फर्जी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच कर उसे चिन्हित करेंगे। वर्ष 2006 से लेकर 2015 तक सूबे में साढ़े तीन लाख शिक्षकों की बहाली हुई है जिसमें से आधे से अधिक शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच अभी तक नहीं हो पाई है। 90 फर्जी पर एफआइआर का आदेश
जमुई : टेट और एस्टेट की परीक्षा के बाद नियोजित शिक्षकों की बहाली के दौरान अब तक 220 फर्जी शिक्षकों की पहचान शिक्षा विभाग द्वारा की जा चुकी है जिसमें से 90 शिक्षकों के टेट व एस्टेट के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी द्वारा इन 90 फर्जी शिक्षकों पर एफआइआर करने का आदेश संबंधित नियोजन इकाई को दिया गया है। जिसमें से अलीगंज प्रखंड के 21, नगर परिषद जमुई के 2 व सिकन्दरा प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा 3 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। जबकि अन्य नियोजन इकाईयों द्वारा अब तक इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया है।
- See more at: http://www.jagran.com/bihar/jamui-12402393.html#sthash.28vzpY3l.dpuf
नियोजन इकाइयों की पारदर्शिता पर सवाल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
अररिया: जिले में कार्यरत नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन का काम युद्ध स्तर पर जारी है. हर दिन फर्जीवाड़ा के कुछ नये मामले उजागर हो रहे हैं. इसके चलते जहां फर्जी प्रमाण पत्र पर कार्यरत शिक्षकों पर लगातार गाज गिर रहा है. वहीं इस प्रकरण में नियोजन इकाइयों की पारदर्शिता भी सवालों में आती दिख रही है.
उच्च न्यायालय के आदेश के बाद शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में जिले में प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच सह सत्यापन का काम जारी है. इसमें काफी संख्या में फर्जी प्रमाण पत्र मिलने से शिक्षा विभाग आश्चर्यचकित है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)