Advertisement

वेतनमान और नई सेवा-शर्तों को अागामी ०१ जुलाई से निश्चित रूप से लागू

राज्य सरकार नियोजित शिकक्षों के लिए वेतनमान और नई सेवा-शर्तों को अागामी ०१ जुलाई से निश्चित रूप से लागू करेगी. शिक्षा मंत्री पी०के० शाही ने आज पटना में संवाददाताओं से बात-चीत मे बताया कि नियोजित शिकक्षों के वेतनमान और सेवा-शर्तों में सुधार के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसाओं के अनुरूप आगामी ३० जून से पूर्व निर्णय ले लिया जायेगा.

UPTET news