कैमूर। जिला मुख्यालय स्थित आदर्श इंटरस्तरीय टाउन हाई स्कूल में भूगोल
सहित अन्य विषयों के शिक्षकों का जहां भारी अभाव है वहीं कार्यालयी कार्य
लिपिकों की जगह शिक्षक निपटा रहे हैं। ऐसे में विचारणीय प्रश्न है कि
विद्यालय किन अर्थो में आदर्श है। न विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक हैं
और न लिपिकीय कार्य के लिए किरानी। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय
के प्रधानाचार्य बनारसी ठाकुर ने बताया कि विद्यालय में इंटर तक की पठन
पाठन की सुविधा है।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
कानून के आगे फर्जी गुरुजी ने किया 'सरेंडर' : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
बक्सर। हाईकोर्ट के आदेश पर जांच के दायरे में आये नियोजित शिक्षकों पर
अंतत: जांच की आंच पड़ ही गयी। अंतिम दिन फर्जी शिक्षकों में इस्तीफा
सौंपने की होड़ मची रही और कानून के आगे जिले के साढ़े तीन दर्जन गुरुजी ने
सरेंडर कर दिया। इनमें पंचायत, प्रखंड व माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं। जिला
कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रामराज प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को इस्तीफा
देने का अंतिम मौका था।
दर्जन भर शिक्षकों का फिर इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
बांका। बांका में फर्जी शिक्षकों के इस्तीफा का सिलसिला लगातार जारी है।
मंगलवार को विभिन्न प्रखंड में दर्जन भर शिक्षकों के इस्तीफा की खबर है।
वैसे डीपीओ स्थापना कार्यालय में मंगलवार को केवल तीन नया इस्तीफा का
रिपोर्ट आया है।
स्वेच्छा से इस्तीफा देने वाले फर्जी शिक्षकों को क्षमादान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सीतामढ़ी । उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में निर्धारित समय सीमा के भीतर स्वेच्छा से इस्तीफा करने वाले फर्जी शिक्षकों को क्षमादान दिया जाएगा। डीपीओ स्थापना प्रेमचंद्र ने बताया कि न्यायालय से निर्गत आदेश के आलोक में 9 जुलाई तक फर्जी शिक्षकों को स्वेच्छा से इस्तीफा देने पर क्षमादान दिया जाएगा।
202 शिक्षकों ने दिया इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
202 शिक्षकों ने दिया इस्तीफा
पटना. हाई कोर्ट की तरफ से 9 जुलाई तक फर्जी प्रमाण-पत्रों पर बहाल शिक्षकों को इस्तीफा देने की दी गयी मोहलत गुरुवार को समाप्त हो रही है. इसके तहत अब तक स्वेच्छा से 202 शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया है. शिक्षा विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार,
नियोजित शिक्षक वेतनमान मामला, सरकार के प्रस्ताव पर शिक्षक राजी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना: सरकार के वेतनमान देने के प्रस्ताव पर नियोजित शिक्षक तैयार हो गये हैं. बुधवार को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के साथ हुई नियोजित शिक्षक संगठनों की वार्ता काफी हद तक सफल रही. इस दौरान शिक्षक संगठनों ने अपनी कुछ मांगें भी रखी, जिन्हें पूरा करने का आश्वासन भी सीएस की तरफ से मिला. सरकार ने पहले से ही नियोजित शिक्षकों को 5200 से 20,200 वाला वेतनमान देने की घोषणा कर रखी थी.
जोकीहाट की पंचायत शिक्षिका ने दिया इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
अररिया: हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में फर्जी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षकों के इस्तीफा देने का क्रम जारी है. इसी दौरान जोकीहाट प्रखंड के चकई पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चकई कुर्मी टोला की पंचायत शिक्षिका राखी कुमारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
शिक्षा भवन के समक्ष अनशन पर बैठे शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
जमुई : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षा भवन के सामने नियोजित शिक्षक आमरण अनशन पर बैठे। जिलाध्यक्ष प्रभात रंजन के नेतृत्व में जिला महासचिव निरंजन कुमार, जाफर अली, राहुल कुमार सिंह, रंजीत सिंह, राजीव रंजन, चंदन कुमार सिंह, नीरज रंजन, ब्रजेश्वर सिंह, विपिन कुमार आर्य, सुमन कुमार, मनोज कुमार एवं राजन कुमार ने बुधवार को अनशन शुरू किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि छह महीने से नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है जिससे शिक्षकों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है।
मानदेय भुगतान की मांग को ले अनशन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
अररिया। पांच माह से मानदेय से वंचित नियोजित शिक्षकों ने बुधवार को बिहार पंचायत- नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले बुधवार को समाहरणालय पर प्रदर्शन कर अनशन पर बैठे। इसके उपरांत एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को मांगों का ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल ने कहा कि उनलोगों को पांच माह से मानदेय नहीं मिला है। सरकारी आश्वासन के बावजूद वेतनमान की घोषणा नहीं की गई है। जाहिर हो रहा है कि नियोजित शिक्षकों के प्रति सरकार की नीयत व नीति साफ नहीं है।
आज सीएम का घेराव करेंगे अभ्यर्थी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
आज सीएम का घेराव करेंगे अभ्यर्थी
मांगों को लेकर आशा संघ की बैठक
पटना (एसएनबी)। बिहार राज्य टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर राजधानी में भिक्षाटन किया।
मांगों को लेकर आशा संघ की बैठक
पटना (एसएनबी)। बिहार राज्य टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर राजधानी में भिक्षाटन किया।
बिहार के नियोजित शिक्षकों को मिल सकता है आवास व चिकित्सा भत्ता : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों को वेतनमान के साथ आवास और चिकित्सा भत्ता
भी दे सकती है। शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों ने बुधवार को अपनी यह मांग
मुख्य सचिव अंजनि कुमार सिंह के सामने रखी। मुख्य सचिव ने इसके लिए समय
मांगा। साथ ही कहा कि दो से तीन दिन में इस मामले को निपटा दिया जाएगा।
मुख्य सचिव नियोजित शिक्षकों के वेतन तय करने के लिए बनी कमटी के अध्यक्ष
भी हैं।
बिहार के उच्च माध्यमिक, माध्यमिक स्कूलों में 5405 पदों पर होगी बहाली : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
बिहार के उच्च माध्यमिक, माध्यमिक स्कूलों में 5405 पदों पर होगी बहाली
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में सूबे के उच्च माध्यमिक व माध्यमिक विद्यालयों में गैर राष्ट्रभाषा विषय के 5405 शिक्षकों के पदों के सृजन की मंजूरी दी गयी। उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षक के 600, संगीत माध्यमिक शिक्षक के लिए 2937, नृत्य माध्यमिक शिक्षक व ललित कला माध्यमिक शिक्षक के 686-686 पद की स्वीकृति दी गयी।
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में सूबे के उच्च माध्यमिक व माध्यमिक विद्यालयों में गैर राष्ट्रभाषा विषय के 5405 शिक्षकों के पदों के सृजन की मंजूरी दी गयी। उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षक के 600, संगीत माध्यमिक शिक्षक के लिए 2937, नृत्य माध्यमिक शिक्षक व ललित कला माध्यमिक शिक्षक के 686-686 पद की स्वीकृति दी गयी।
Niyozit shikshakon ko Betanman milna tay : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
Niyozit shikshakon ko Betanman milna tay : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)