Advertisement

टापर्स घोटाले की आंच : क्या अनिल की नियुक्ति में हुई थी नियमों की अनदेखी !

जागरण संवाददाता, मुंगेर : सूबे के टापर्स घोटाले की आंच अब मुंगेर भी पहुंच गई है। टापर्स घोटाले के ¨कगपिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद के आप्त सचिव अनिल कुमार की बोर्ड में प्रतिनियुक्ति भी नियम कानून को ताख पर रख कर किया गया।

टीइटी का शिड्यूल 19 को हाइकोर्ट को सौंपेगा विभाग

पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षक पात्रता परीक्षा ( टीइटी) लेने के लिए शिक्षा विभाग अपनी ब्लू प्रिंट रिपोर्ट  19 जुलाई को पटना हाइकोर्ट में सौंपेगा. हाइकोर्ट का बताया जायेगा कि वह कब इस परीक्षा का  आयोजन करेगा. साथ ही विभाग नियोजन इकाईवार शिक्षकों के स्वीकृत, कार्यरत व खाली पदों की संख्या से भी हाइकोर्ट को अवगत करायेगा.

CM नीतीश देंगे छात्रों को एजुकेशनल लोन, आधार कार्ड कर लें तैयार

पटना [राज्य ब्यूरो]। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (एससीसी) चाहिए तो अभी से ही बनवाकर रखिए आधार कार्ड। अगर आपने आधार कार्ड बनवा लिया है तो फिर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड हासिल करने की एक महत्वपूर्ण पात्रता अपने पास रखते हैं आप।

जिले के उच्च विद्यालयों में 214 शिक्षकों के सहारे हो रही पढ़ाई

कैमूर। सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों को अपग्रेड कर उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए सकारात्मक पहल की है। परंतु अपग्रेड किये गये विद्यालयों में शिक्षकों की कमी होने के कारण इन विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। पढ़ाई प्रभावित होने से बच्चों के पठन-पाठन के साथ-साथ उनके भविष्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ने से अभिभावक चिंतित है।

7th pay commission : सातवें वेतन में ग्रेड पे की जगह 18 लेवल

सातवें वेतन में ग्रेड पे की जगह 18 लेवल रखे गए, केन्द्र सरकार ने दी मंजूरी, नौ लेवल वाले कर्मचारी दस लेवल वालों से तीन हजार रुपये महीने का नुकसान उठाएंगे

UPTET news