Random-Post

गिरेगी गाज ! : सर्टिफिकेट उपल्बध नहीं कराने वाले बिहार के नियोजित शिक्षकों पर कार्रवाई की तैयारी

 Patna:-बिहार के करीब एक लाख नियोजित शिक्षकों की मुश्किलें बढनेवाली है क्योंकि हाईकोर्ट का निर्देश पर नियोजित शिक्षकों का सर्टिफिकेट जांच कर रही निगरानी की टीम को करीब एक लाख शिक्षकों की बहाली का

फोल्डर नहीं मिल पाया है..और संबंधित शिक्षक अपने नियोजन और सिर्टिफिकेट को मुहैया नहीं कराते हैं तो सरकार उन्हें पहले सेवा से बर्खास्त करेगी और फिर उनसे वेतन मद में दी गई राशी की वसूली करेगी.

है.राज्य के अलग-अलग जिलों में कई शिक्षकों को फर्जी सर्टिफिकेट की वजह से नौकरी से हटाया गया है.इसके साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर वेतन मद मे मिली राशी को वापस करने की प्रकिया शुरू की गई है.अब करीब एक लाख शिक्षकों के नियोजन फोल्डर (दस्तावेज व मेधा सूची) अनुपलब्ध हैं.और संबंधित शिक्षकों ने अपने सर्टिफिकेट को उपलब्ध नहीं कराया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई तय मानी जा रही है.

Recent Articles