Random-Post

बिहार में 17 और 18 को शिक्षकों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, काउंसलिंग के क्रम के अनुसार मिलेगा स्‍कूल

 पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Teacher Recruitment: बिहार में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। सरकार ने चयनित अभ्‍यर्थियों को जल्‍द से जल्‍द नियुक्ति पत्र देने का वादा किया है। राज्य में छठे चरण के तहत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के कुल 32,714 पदों पर चल रही नियोजन प्रक्रिया के तहत चयनित अभ्यर्थियों को 17 और 18 फरवरी को नियुक्ति पत्र दिये जाएंगे। इसके लिए नियोजन इकाईयों में काउंसलिंग अवरोही क्रम में होगी और इसी आधार पर चयनित शिक्षकों को इच्छित विद्यालय मिलेंगे।


सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिया गया ये निर्देश

माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने यह आदेश सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिया और निर्देश का अनुपालन सभी संबंधित नियोजन इकाईयों में सुनिश्चित कराने को कहा।   निदेशक ने यह भी आदेश दिया कि अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का मिलान यानी सत्यापन के समय चयनित अभ्यर्थियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। संबंधित नियोजन इकाईयों में प्रमाण पत्रों का सत्यापन 8 से 11 फरवरी तक निर्धारित की गयी है। 


जहां औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित नहीं हुई वहां बहाली प्रक्रिया स्थगित रहेगी

जिन नियोजन इकाईयों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप औपबंधिक  मेधा सूची प्रकाशित नहीं हुई है वहां पर नियोजन की प्रक्रिया स्थगित रहेगी। इससे संबंधित सूचना नियोजन इकाई द्वारा जिला के एनआइसी के वेब पोर्टल पर अपलोड की जाएगी और जिला शिक्षा अधिकारी इसकी रिपोर्ट मुख्यालय यानी निदेशालय को करेंगे।

  • माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिया निर्देश
  • 8 से 11 फरवरी तक चयनित अभ्यर्थियों की मौजूदगी में प्रमाण पत्रों का सत्यापन होगा

पंचायत चुनाव की वजह से हुई देरी

बिहार में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में पंचायत चुनाव की वजह से करीब दो से तीन महीने की देरी हो गई। इसमें कोविड संक्रमण का भी योगदान रहा। कोविड संक्रमण के कारण ही पंचायत चुनाव भी देर से हुए। दिसंबर में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया खत्‍म होते ही शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में तेजी आई है।

Recent Articles