मुजफ्फरपुर, जासं। नगर निगम, जिला परिषद, नगर परिषद कांटी, मोतीपुर और साहेबगंज नियोजन इकाई की ओर से अगले सप्ताह शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया होगी। इन नियोजन इकाइयों के लिए माध्यमिक में 237 और उच्चतर माध्यमिक में 511 रिक्त सीटों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
इसको लेकर नियोजन इकाई की ओर से मेधा सूची का चयन कर लिया गया है। बताया गया कि नौ से 11 फरवरी तक अलग-अलग स्थलों पर प्रमाणपत्रों के सत्यापन का कार्य होगा। इसके लिए स्थानीय स्तर पर नियोजन इकाइयों को ही जिम्मा सौंपा गया है।डीपीओ स्थापना मो.जमालुद्दीन ने बताया कि पहले इन पदों पर नए शिक्षकों की बहाली की जाएगी। पहले चरण में फाइनल मेधा सूची में चयनित अभ्यर्थियों को बुलाकर प्रमाणपत्र जमा कराया जाएगा। इसके बाद 17 फरवरी को नगर निगम, 18 को जिला परिषद व तीन नगर परिषद के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। विभाग की ओर से बताया गया कि जिला परिषद नियोजन इकाई में माध्यमिक के 147 व उच्चतर माध्यमिक के 451, इसी प्रकार नगर निगम नियोजन इकाई में माध्यमिक के 71 व उच्चतर माध्यमिक के 30, नगर परिषद कांटी में माध्यमिक के सात व उच्चतर माध्यमिक के सात, नगर परिषद मोतीपुर में माध्यमिक में सात व उच्चतर माध्यमिक में 13, नगर परिषद साहेबगंज में माध्यमिक में पांच व उच्चतर माध्यमिक में 10 सीटों पर शिक्षकों की बहाली की जाएगी।
आठवीं तक के 7.98 लाख विद्यार्थियों का स्कूलों में होगा वार्षिक मूल्यांकन
मुजफ्फरपुर : कोरोना से स्थिति सामान्य होने के बाद जिले के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का वार्षिक मूल्यांकन किया जाएगा। इसे लेकर शुक्रवार को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपी) की ओर से गुणवत्ता संभाग प्रभारियों की बैठक हुई। इसमें बताया गया कि जिले में पहली से आठवीं कक्षा तक के 7.98 लाख छात्र-छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन किया जाएगा। इसके बाद ये छात्र-छात्राएं अगली कक्षाओं में दाखिला ले सकेंगे। इसी मूल्यांकन के आधार पर विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता रिपोर्ट तैयार की जाएगी। बैठक में बताया गया कि दो वर्ष पूर्व हुए वार्षिक मूल्यांकन में बीआरसी से सीआरसी स्तर तक प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं भेजी गई थीं, लेकिन इसबार जिला स्तर पर बच्चों की संख्या के अनुसार प्रश्न पत्रों का आकलन किया जाएगा।
पहली बार पांचवीं से आठवीं के विद्यार्थियों को मिलेगा पहचान पत्र : बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से बताया गया कि इसबार से वार्षिक मूल्यांकन के बाद पहली बार पांचवीं से आठवीं के छात्र-छात्राओं के लिए पहचान पत्र जारी किया जाएगा। विद्यार्थियों की प्रगति पत्रक के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। वहीं पहचान पत्र पर छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक उपलब्धियां अंकित रहेंगी। इससे विद्यार्थियों का हौसला बढ़ेगा।