Bihar Board 10th 12th Exam 2022 News देशभर में चल रहे कोरोनावायरस महामारी के कारण, सभी स्कूल कॉलेज बंद है। बिहार में कोविड 19 ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में कई छात्र सरकार से बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं परीक्षा 2022 को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं।
लेकिन बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2022 स्थगित नहीं की जाएगी। बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2022 में निर्धारित शिड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएगी।शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार बोर्ड परीक्षा समय पर पूरा कराना हमारा लक्ष्य है, ताकि विद्यार्थी का साल बर्बाद न हो और विद्यार्थियों को अच्छे शिक्षण संस्थानों में एडमिशन मिल सके। अभी जो स्थिति है इसमें परीक्षा निर्धारित तिथि से ली जा सकती है।
इसके साथ ही शिक्षक अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से ही काउंसिलिंग करा कर नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षक बहाली के लिए तीसरे फेज की काउंसिलिंग की तिथि कुछ कारणों से बढ़ाई गई थी, जो अब 17 से 28 जनवरी तक होनी है।
जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ समीक्षा कर शिक्षक भर्ती काउंसिलिंग 2022 निर्धारित समय से कराने के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं। जिला अधिकारी को भी इस संबंध में जल्द निर्देश जारी किया जाएगा।
बात दें कि बिहार शिक्षक भर्ती के माध्यम से प्रारंभिक स्कूलों के लिए 90762 और हाईस्कूलों के लिए 32714 शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है। बिहार शिक्षक भर्ती प्रारंभिक स्कूलों के लिए तीसरा चरण 17 जनवरी से 28 जनवरी चलेगा, जिसमें 368 नियोजन इकाइयों में 12495 पदों के लिए काउंसिलिंग की जाएगी।
गौरतलब है कि बिहार शिक्षक भर्ती काउंसलिंग के पहले दो चरणों में 38014 अभ्यर्थियों का चयन 5 महीने पहले हो चुका है। बिहार शिक्षक भर्ती प्रारंभिक स्कूलों के चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र 25 फरवरी 2022 तक दे दिया जाएगा।