Random-Post

ठंड में जेब गर्म करने की 'प्रैक्टिकल' तैयारी, बिहार बोर्ड में परीक्षा का रेट कार्ड देखें, एक विषय का 200, तीन पर डिस्काउंट

 पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Vijay Chaudhary) ने बिहार बोर्ड की परीक्षाओं को समय पर कराने का एलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना (Coronavirus) की स्थिति अगर काबू में रही तो परीक्षा समय पर होगी. इधर, इस घोषणा के बाद सभी कॉलेजों में प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू हो गई है. इसी क्रम में प्रदेश के छपरा जिले के मांझी इंटर कॉलेज में प्रैक्टिकल परीक्षा में अंक देने के नाम पर बच्चों से कथित वसूली करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शिक्षक परीक्षा हॉल में घुसकर बच्चों को साफ कहते दिख रहे हैं कि प्रैक्टिकल में पास होने के पैसे लगेंगे. एक विषय के 200, दो के 400 और तीन के 500 रुपये लगेंगे.

बीईओ ने सौंपी जांच रिपोर्ट 

इधर, वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है. ऐसे में मांझी के बीईओ दिवाकर सिंह ने शिकायत की जांच की. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश पर जांच करने पहुंचें बीईओ ने छात्रों से पूछताछ की और वायरल वीडियो के आधार पर रिपोर्ट बनाकर जिला शिक्षा प्रशासन को सौंप दिया. 

 

प्रिंसिपल ने कही ये बात

बता दें कि वायरल वीडियो में विरोध करने वाले छात्रों को धमकाए जाने का भी चर्चा है. जानकारी अनुसार छात्रों ने जांच के दौरान अवैध वसूली की बात स्वीकार की है. इधर, वायरल वीडियो मामले में प्रिंसिपल सत्य प्रसाद ने आरोपों को गलत बताते हुए इसे साजिश के तहत किया गया काम बताया गया है. बता दें कि ये कोई इस तरह का पहला मामला नहीं है. पहले भी बिहार बोर्ड की परीक्षा में अंक दिलाने के नाम पर पैसे मांगने का वीडियो वायरल होते रहा है. 

(इनपुट- आशुतोष नाथ)

Recent Articles