सीवान/रघुनाथपुर। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पचरुखी अंचल सचिव जयप्रकाश सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक आवेदन देकर जिले भर के नियोजित शिक्षकों के 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि की आनलाइन डाटा की
इंट्री जानबूझकर गलत किए जाने का आरोप लगाया है। शिक्षक नेता ने ऐसी गलती करने वाले कर्मियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की है। शिक्षक नेता का कहना है कि इसे सुधार करने के नाम पर पैसे की उगाही की जा सकती है। ऑनलाइन जो डाटा इंट्री की गई है, उसमें किसी शिक्षक का नाम, पति/पिता का नाम, प्रशिक्षण की तिथि और जन्मतिथि आदि की गलत अंकित की गयी है। कहा कि इस तरह की गलतियों के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों और प्रखंड के लेखपाल का जिम्मेदार माना जाना चाहिए। साथ ही उनपर कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए।