Advertisement

शिक्षकेत्तर कर्मियों के प्रतिनियोजन पर पुनर्विचार करें कुलपति

 सहरसा। सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय छात्र संघ के निर्वाचित अध्यक्ष अंशु कुमार ने बड़े पैमाने पर कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मियों को दूसरे कॉलेज में प्रतिनियोजित करने के मामले में पुनर्विचार की मांग की है।

कुलपति को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि कई कॉलेजों में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के रिक्त हुए स्थान को भरने की उद्देश्य से प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। इसी सिलसिले में सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज के 11 शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के प्रतिनियोजन एचएस कॉलेज उदाकिशुनगंज में कर दिया गया जिसके कॉलेज के कार्यकलाप के संपादन में कठिनाई हो रही है।

छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा कि एसएनएस आरकेएस कॉलेज में कुल 27 विषयों की पढ़ाई हो रही है, फलस्वरूप इस महाविद्यालय में छात्र एवं छात्राओं की संख्या बहुत अधिक है। वहीं हाल के दिनों में इस महाविद्यालय से काफी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं। वर्तमान समय में इस महाविद्यालय में तृतीय वर्गीय कर्मचारियों की संख्या नगण्य है। इस स्थिति में महाविद्यालय प्रशासन द्वारा चतुर्थ वर्गीय योग्य कर्मचारियों के द्वारा ही तृतीय वर्गीय कर्मचारियों का काम लिया जाता है। ऐसे में कॉलेज में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों से लिया जाने वाला कार्य भी प्रभावित हो रहा है। छात्र नेता ने पूरी स्थिति का अवलोकन करते हुए सर्वनारायण सिंह कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मियों का प्रतिनियोजन शीघ्र रद करने की मांग की है, ताकि कॉलेज का कार्य सुचारू तरीके से चल सके। 

UPTET news

Blogger templates