Advertisement

शिक्षकों ने जाना, 30 दिन में कैसे पढ़ाएं एक साल का कोर्स

 कैच‌अप कोर्स चलाने के लिए शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

जिले के सभी संकुल से दो-दो शिक्षक होंगे प्रशिक्षित

18 से 20 मार्च तक चलेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम

न‌ई कक्षाओं में पिछली कक्षाओं की तीन महीने होगी पढ़ाई

भागलपुर, वरीय संवाददाता

सरकारी स्कूलों की नई कक्षाओं में जाने वाले विद्यार्थियों को पुरानी कक्षाओं के चयनित पाठों को कैचअप कोर्स के रूप में पढ़ना होगा। इसके लिए शिक्षकों को गुरुवार से बालसुबोधिनी पाठशाला में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसमें शिक्षकों को यह बताया जा रहा है कि वे पिछले एक साल के कोर्स को 30 कार्यदिवसों में कैसे पढ़ाएं।

शिक्षा विभाग ने कैचअप कोर्स के लिए पहले ही आदेश दिया था। इसकी पढ़ाई एक अप्रैल से शुरू होने वाली है, लेकिन अभी तक इसके लिए शिक्षकों को न तो प्रशिक्षित किया गया था और न ही कोई सिलेबस जारी किया गया था। इस कारण शिक्षक इस बात को लेकर असमंजस में थे कि उन्हें क्या पढ़ाना है और क्या नहीं पढ़ाना है। अब शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का काम शुरू कर दिया गया है। गुरुवार से प्रत्येक संकुल से दो-दो शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

पहले दिन नगर निगम, शाहकुंड, जगदीशपुर, नाथनगर, गोराडीह, सुल्तानगंज, सबौर और खरीक के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दे रहीं खुशबू कुमारी ने बताया कि कौन-कौन सा पाठ और कितनी देर पढ़ाना है और उससे विद्यार्थी क्या-क्या सीखेंगे। यह भी बताया गया कि कैचअप कोर्स क्या है, इसकी क्यों जरूरत पड़ी। कैचअप कोर्स तीन चीजों से मिलकर बनी है। पहला अधिगम प्रतिफल, अधिगम संकेतक और सुझावात्मक प्रतिक्रिया। शिक्षकों को यह भी कहा गया कि वे कैचअप कोर्स के अलावा भी बच्चों को चाहें तो और भी कुछ पढ़ा सकते हैं। कैचअप कोर्स कक्षा दूसरी से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिये तैयार किया गया है। बालसुबोधिनी पाठशाला से प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षक अपने संकुल के स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान स्कूल बंद होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई ठीक से नहीं हुई थी। चूंकि हर कक्षा की पढ़ाई अगली कक्षा से जुड़ी है। इसलिए अगली कक्षाओं में इन्हें पढ़ाई समझ में नहीं आयेगी। इसलिये यह कैचअप कोर्स चलाने की जरूरत पड़ी है। मास्टर ट्रेनर के रूप में नम्रता मिश्रा, खुशबू कुमारी, मनीष कुमार, रविशंकर, मो. हसनैन, सुनील कुमार व गोपाल पासवान प्रशिक्षण दे रहें हैं। कार्यक्रम में एपीओ शिव कुमार और जैनेन्द्र कुमार उपस्थित थे

UPTET news

Blogger templates