अंबा। जिले के प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों में पांच अप्रैल से कैचअप कोर्स की शुरुआत होगी। कैच अप कोर्स से ऐसे बच्चे पढ़ेंगे जो शैक्षिक सत्र 2021-22 में दूसरी कक्षा से दसवीं कक्षा तक में नामांकित हैं। शिक्षा विभाग ने
कोरोना काल में स्कूलबंदी के कारण बच्चों की पढ़ाई की क्षति की भरपाई के लिए 60 कार्य दिवसों का कैचअप कोर्स तैयार किया है। अप्रैल महीने से आरंभ होने वाले नए सत्र में नई कक्षा में जाने वाले विद्यार्थियों को पिछली कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित चयनित पाठ पढ़ाया जाएगा। कैच अप कोर्स राज्य शैक्षिक शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) पटना ने विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की मदद से तैयार कराया है। तीन माह अर्थात (60 कार्यदिवस) का उक्त कोर्स की पढ़ाई की तैयारी को ले शिक्षा विभाग ने बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपी)को जिम्मा सौंपा है। पांच अप्रैल से कैचअप कोर्स प्रारंभ करने के लिए जिला स्तर पर प्रत्येक संकुल से प्रारंभिक कक्षाओं के दो- दो शिक्षकों को और प्रत्येक प्रखंड से माध्यमिक विद्यालय के दो- दो शिक्षकों को मास्टर प्रशिक्षक के रूप में मध्य विद्यालय जसोइया औरंगाबाद में एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गुरुवार को औरंगाबाद, बारूण, दाउदनगर, कुटुंबा और देव प्रखंड के प्रारम्भिक कक्षा के शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण प्राप्त प्रारम्भिक शिक्षक संकुल स्तर पर संकुलाधीन सभी शिक्षकों को एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण देंगे। जबकि प्रशिक्षण प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक प्रखंड के बीआरसी में माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षकों को एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण देंगे। प्रखंड में 23 से 26 मार्च के बीच यह प्रशिक्षण संचालित किया जाएगा। कैच अप कोर्स के रूप में सभी कक्षाओं के लिए विषयवार सेतु सामग्री तैयार की गई है जिसमें अधिगम प्रतिफल, चयनित पाठ,अधिगम संकेतक, सुझावात्मक प्रक्रिया ( शिक्षण विधि,गतिविधियों) और अवधि निर्धारित है। इसके अनुसार विद्यालय में शिक्षक बच्चों को चयनित पाठ पढ़ाएंगे। सेतु की दो- दो प्रति प्रत्येक विद्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा। जिला स्तर पर उक्त एकदिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण में मास्टर प्रशिक्षक चन्द्रशेखर प्रसाद साहु, कौशल किशोर, राजकुमार गुप्ता, डॉ. सुनील कुमार, शशिधर उज्ज्वल, रंजीत कुमार, हरिओम पांडेय एवं नागेंद्र कुमार सुमन प्रशिक्षण दे रहे हैं। शुक्रवार को मदनपुर, रफीगंज, नवीनगर, गोह तथा शनिवार को हसपुरा और ओबरा प्रखंड के प्रारम्भिक कक्षा के शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। शनिवार को सभी प्रखंडों के दो- दो माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक उक्त प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Advertisement
UPTET news
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक बनने का टूटा सपना , 34540 में बची रिक्तियों पर अब नहीं होगी बहाली
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ
- वेतन विसंगति की मार झेल रहे प्रशिक्षित शिक्षक