; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

बिहार में 94 हजार प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली शुरू, जानें कब और कैसे करें आवेदन

Bihar Primary Teachers Recruitment 2020: बिहार शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी खुशखबरी दी है। राज्य सरकार प्रारंभिक स्कूलों में करीब 94 हजार शिक्षक पदों पर तीन माह के भीतर नई नियक्तियां करने जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 31 अगस्त को चयनित शिक्षकों को नियोजन पत्र दे दिए जाएंगे।

सोमवार को शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। एनआईओएस से 18 माह का सेवाकालीन डिप्लोमा इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन (डीईएलएड) कोर्स कर चुके टीईटी पास अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका सरकार ने दिया है।


नई अधिसूचना के मुताबिक एनआईओएस से डीईएलएड डिग्रीधारी टीईटी पास अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए एक माह का मौका दिया गया है। नियोजन को लेकर गतिविधियां 15 जून से ही आरंभ हो जाएंगी। इस तिथि से 14 जुलाई तक मात्र डीईएलएड वाले टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से आवेदन लिये जायेंगे।
18 जुलाई तक सूची तैयार होगी। 21 जुलाई तक नियोजन समिति द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन होगा। 23 को मेधा सूची का प्रकाशन होगा। 24 जुलाई से 7 अगस्त तक मेधा सूची पर आपत्ति की जा सकेगी। 12 अगस्त तक मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन हो जाएगा। 13 से 22 अगस्त के बीच जिला द्वारा पंचायत एवं प्रखंड की मेधा सूची का अनुमोदन होगा।
जबकि 25 अगस्त को नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची सार्वजनिक किया जाएगा। 28 अगस्त को आवेदन के साथ संलग्न सेल्फ अटेस्टेड प्रमाण पत्रों का मूल प्रमाण पत्र से मिलान एवं चयन सूची को फाइनल कर दिया जाएगा। राज्य में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया पर उस वक्त रो लगा दी गयी थी।


इस बीच नियोजन प्रक्रिया से वंचित डीएलएड अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई और कोर्ट ने डिग्री को वैध करार देते हुए बहाली में शामिल करने का फैसला सुनाया था। कोर्ट के आदेश के बाद डीएलएड अभ्यर्थियों को नियोजन में शामिल करने को कहा गया, जिसके बाद नियोजन के लिए दोबारा शेड्यूल जारी किया गया है।

UPTET news