; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

वेतन भुगतान को लेकर शिक्षकों ने दिया आवेदन

जीओबी और एसएसए मद के नियमित शिक्षकों ने मार्च और अप्रैल महीने के वेतन भुगतान की मांग को लेकर डीईओ को आवेदन दिया है। आवेदन में शिक्षकों ने कहा कि नियमित शिक्षकों को जीओबी मद से मार्च और एसएसए मद से अप्रैल महीने का वेतन भुगतान नहीं हुआ है।
अन्य जिलों में मई महीने का वेतन भी दे दिया गया है। शिक्षक जगदेव साह ने बताया कि वेतन भुगतान नहीं होने के कारण शिक्षकों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इससे शिक्षकों में आक्रोश भी दिख रहा है। उन्होंने कहा कि अगर इसपर अविलंब कार्रवाई नहीं की गई तो शिक्षक डीएम और राज्य स्तर के पदाधिकारियों से मिलने को बाध्य होंगे। इतना ही नहीं वेतन नहीं मिलने पर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। मौके पर शिक्षक राजेश कुमार, मो. नईल अहमद, श्रीराम चौधरी, दिवाकर प्रसाद, जवाहर लाल, किरण देवी, निर्मला कुमारी, अशोक कुमार सिंह, इंद्रभूषण कुमार, नूतन कुमारी, महंथी चौधरी, अम्लेंदू कुमार, मनोज कुमार, आशुतोष ठाकुर, लाल बहादूर यादव, प्रभात प्रियदर्शी, अमीर प्रसाद यादव, दयाराम यादव, मंटून मंडल, सतीश कुमार आदि मौजूद थे।

UPTET news