; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

स्थानांतरण के लिए 22 तक आवेदन दे सकते हैं शिक्षक

कटिहार। प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में पदस्थापित जिला संवर्ग के नियमित मैट्रिक प्रशिक्षित सामान्य,उर्दू, स्नातक प्रशिक्षित कला, विज्ञान एवं प्रधानाध्यापक कोटि के शिक्षक व शिक्षिका ऐच्छिक एवं पारस्परिक स्थानांतरण के लिए 22 जून तक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
इसकी जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं प्रधानध्यापक कोटि के शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए 22 जून तक आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि स्थानांतरण नियमावली के तहत प्रत्येक कोटि के शिक्षकों को अपने सेवाकाल में अधिकतम दो स्थानांतरण लेने की छूट है, परंतु प्रथम एवं द्वितीय स्थानांतरण के बीच कम से कम चार वर्षो का अंतराल होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आवेदन विहित प्रपत्र में संबधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से अनुशंसा कराकर मूल सेवा पुस्तिका, नियुक्ति पत्र की अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ किया जाना है।

UPTET news