Advertisement

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की आंसर-की जारी

पटना| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षक बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की आंसर-की जारी कर दी। इसे देखने के लिए अभ्यर्थी सीटेट की वेबसाइट ctet.nic.in पर लॉगइन कर सकते हैं। साथ ही अपने परिणाम से असंतुष्ट अभ्यर्थी 25 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
वेबसाइट पर आंसर-की 25 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि देकर आंसर-की काे डाउनलोड करना होगा। असंतुष्ट अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 1000 रुपए प्रति प्रश्न शुल्क देना होगा। आठ दिसंबर को आयोजित इस परीक्षा में 29 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।

110 शहरों में हुई थी परीक्षा

यह परीक्षा देश के 110 शहरों में 20 भाषाओं में हुई थी। 2,144 केंद्रों पर ली गई परीक्षा के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। पेपर -2 में सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। 

UPTET news

Blogger templates