सिटी पोस्ट लाइव : बिहार
के नियोजित शिक्षकों के घर में दिवाली का दिया नहीं जलेगा. नियोजित
शिक्षकों का वेतन भुगतान दिवाली से पहले नहीं हो पाया है.अब शिक्षा विभाग
के अपर सचिव आरके महाजन ने छठ से पहले नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान का
आदेश दिया है.
जाहिर है दिवाली की रात नियोजित शिक्षकों के घर में दिए नहीं
जलेगें.नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के लेकर विधान परिषद की कमेटी ने
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ बैठक की है. बैठक के बाद आर के
महाजन ने शिक्षा निदेशक को छठ से पहले जुलाई से अब तक का वेतन भुगतान करने
का आदेश दिया है.
विधान परिषद सदस्य संजीव श्याम सिंह की
अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में विधान पार्षद केदार नाथ पांडेय और संजीव
कुमार सिंह ने भाग लिया. बैठक में दिवाली और छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्व को
देखते हुए वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने और देरी के लिए जिम्मेवार
पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया.