STET के लिए फॉर्म भरने की बढ़ा दी गई है डेट, अब तीन अक्टूबर तक का है समय
पटना, जेएनएन। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2019 में शामिल होने के लिए
आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 30 सितंबर से लेकर तीन अक्टूबर तक
ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 28 सितंबर को विभिन्न समाचार पत्रों
में विज्ञप्ति भी जारी की जाएगी। बताया जाता है कि विभिन्न जिला शिक्षा
पदाधिकारियों की ओर से शिक्षा विभाग से विभिन्न बिंदुओं पर मार्गदर्शन
मांगा गया था।
विभाग की ओर से उप सचिव ने मार्गदर्शन पर 25 सितंबर को जवाब जारी किया
था। तबतक बोर्ड की ओर से आवेदन की समयसीमा समाप्त हो गई थी। इसके बाद बोर्ड
अध्यक्ष आनंद किशोर ने छात्रहित को देखते हुए माध्यमिक शिक्षक पात्रता
परीक्षा 2019 के लिए तिथि विस्तार की। इससे काफी आवेदकों को राहत मिलेगी। -
रसायनशास्त्र के लिए बायोकेमेस्ट्री से पीजी भी कर सकेंगे आवेदनबिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा
(एसटीईटी), 2019 में पेपर-1 (वर्ग 9 एवं 10) एवं पेपर-2 (वर्ग 11 एवं 12)
के दो विषयों में आवेदन करने के लिए कुछ विषयों को शैक्षणिक योग्यता में
जोड़ा है। इसमें पेपर-1 के तहत गणित एवं पेपर-2 के अंतर्गत रसायनशास्त्र
विषय शामिल हैं। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पेपर-2 में रसायन
शास्त्र विषय के शिक्षक के लिए बायोकेमेस्ट्री से स्नातकोत्तर अभ्यर्थी भी
आवेदन कर सकते हैं।
पूर्व में पेपर-2 के रसायनशास्त्र विषय के लिए योग्यता में केमिस्ट्री
विषय में स्नातकोत्तर एवं बीएड निर्धारित था। जबकि गणित विषय के शिक्षक के
पद के लिए स्नातक स्तर पर गणित के अतिरिक्त भौतिकी, रसायन शास्त्र,
इलेक्ट्रॉनिक, कंप्यूटर विज्ञान/ साख्यिकी में किन्हीं दो विषयों का अध्ययन
सहायक विषय या प्रतिष्ठा विषय के रूप में होना आवश्यक है। अब बीएससी
इलेक्ट्रॉनिक्स और बीएड योग्यताधारी अभ्यर्थी उक्त निर्धारित मानक के
अनुरूप एसटीईटी, 2019 के पेपर-1 में गणित विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं।
गणित शिक्षक के लिए बीसीए और बीएड करने वाले पात्र
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि गणित विषय के शिक्षक के पद के लिए
स्नातक स्तर पर गणित के अतिरिक्त भौतिकी, रसायनशास्त्र, इलेक्ट्रॉनिक,
कंप्यूटर विज्ञान/साख्यिकी में किन्हीं दो विषयों का अध्ययन सहायक विषय या
प्रतिष्ठा विषय के रूप में होना आवश्यक है। बीसीए प्लस बीएड योग्यताधारी
अभ्यर्थी उक्त निर्धारित मानक के अनुरूप एसटीईटी, 2019 के पेपर-1 में गणित
विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं।