; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

बिहार के शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक, वेबसाइट पर लिखा ‘लव यू पाकिस्तान’

New Delhi: बिहार के शिक्षा विभाग की वेबसाइट को किसी ने हैक कर लिया है। इस वेबसाइट पर अल्पसंख्यकों और पाकिस्तान के बारे में बातें लिखी हैं। जैसे ही इस बात का पता विभाग को चला तो वहां पर हड़कंप मच गया। वेबसाइट को खोलने पर उसमें विभाग से संबंधित जानकारियां गायब हैं जबकि ‘लव यू पाकिस्तान’ लिखा है।


इसमें लिखा है ‘यूअर पॉवर इज नॉट इनफ टू स्टॉप मुस्लिमस वी लव यू पाकिस्तान'(तुम्हारी मुस्लिमों को रोकने की शक्ति काफी नहीं है पाकिस्तान हम तुमसे प्यार करते हैं)। मिली जानकारी के अनुसार वेबसाइट को दोपहर के बाद ही हैक कर लिया गया था। खबर लिखे जाने तक विभाग की वेबसाइट पर इसे ठीक नहीं किया गया है। फिलहाल इस बारे में कोई भी अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है।

UPTET news