Advertisement

टीईटी शिक्षकों का जांच के नाम पर वेतन रोकना मानवाधिकार का हनन

एजुकेशन रिपोर्टर|मुजफ्फरपुर नियोजित शिक्षकों का एसएसए मद से होने वाले वेतन भुगतान की एडवाइस बैंक से डीपीओ स्थापना कार्यालय मंगाने से आक्रोशित शिक्षकों ने शनिवार को परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के बैनर तले डीपीओ स्थापना कार्यालय में धरना दिया।
इस दौरान शिक्षकों ने डीपीओ स्थापना से मिलकर बैंक से एडवाइस मांगने का कारण पूछा। डीपीओ डॉ. विनय कुमार ने अधिकारियों के आदेश का हवाला दिया। इससे आक्रोशित शिक्षकों की डीपीओ स्थापना से बकझक हुई। धरने को संबोधित करते हुए महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह व महासचिव मो. असलम ने कहा, डीपीओ स्थापना द्वारा वरीय पदाधिकारी आरडीडीई का हवाला देकर शिक्षकों के वेतन की एडवाइस बैंक से मंगाई गई, लेकिन आरडीडीई की तरफ से ऐसा आदेश नहीं दिया गया है। वहीं चार माह से जिले के करीब 12 हजार शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हुआ। जिला महासचिव शशांक शेखर, निशांत कुमार, विभूति वैभव, हिमांशु शेखर आदि ने कहा, टीईटी शिक्षकों का जांच के नाम पर वेतन रोकना मानवाधिकार का हनन है। मौके पर प्रवक्ता राजीव, प्रमोद, पंकज चौधरी, अकील अहमद, मसूद आलम, अब्दुल कादिर, प्रेमशंकर पांडे, उमर फारुक, शशि शेखर, मो. हम्माद आदि थे।

UPTET news

Blogger templates