Advertisement

हाई स्कूलों में एचएम की नियुक्ति करे सरकार

मोतिहारी । कांग्रेस नेता एवं शिक्षक संघ के प्रदेश डेलिगेट अरूण प्रकाश पांडेय ने कहा है कि आज बिहार में शिक्षा व्यवस्था चौपट होती जा रही है।
सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात तो करती है मगर कोई ठोस कदम उठाने से परहेज कर रही है। ऐसी स्थिति बिहार के लिए ¨चता का विषय है। श्री पांडेय ने कहा कि खासकर उच्च विद्यालयों में प्रधानाध्यापक नहीं हैं। जैसे-तैसे काम चलाया जा रहा है। जिले के करीब दो सौ उच्च विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का पद रिक्त है। इस स्थिति से शिक्षा व्यवस्था चौपट होती जा रही है। अगर शीध्र इस दिशा में कदम नहीं उठाया गया तो शिक्षक एवं छात्र दोनों ही सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

UPTET news

Blogger templates