एजुकेशन रिपोर्टर | भागलपुर शिक्षक की गलती से आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर में चल रहे पीजी कॉमर्स
के सत्र 2014-16 का छात्र शशांक रंजन फेल हो गया।
शिक्षक ने उसकी कॉपी का मूल्यांकन तो किया लेकिन दो प्रश्नों में अंक दिया ही नहीं। टीएमबीयू ने ऐसे में छात्र को चौथे सेमेस्टर में एक अंक से फेल कर दिया। छात्र ने जब विवि से अपनी कॉपी मांगी तो देखा कि पेपर 16 के प्रश्न संख्या छह और सात का मूल्यांकन किए जाने के बावजूद शिक्षक ने अंक नहीं दिए। प्रश्न संख्या छह पांच अंकों और प्रश्न संख्या सात दस अंकों का था। दोनों में छात्र को एक-एक अंक भी मिलते तो वह पास हो जाता। परीक्षा का रिजल्ट बीते वर्ष 24 सितंबर को जारी हुआ था। मामले को लेकर छात्र ने बुधवार को प्रभारी कुलपति को आवेदन देकर प्रश्न संख्या छह और सात में अंक दे, अंकों को रिजल्ट में शामिल कर उसे उत्तीर्ण करने की मांग की है।
शिक्षक ने उसकी कॉपी का मूल्यांकन तो किया लेकिन दो प्रश्नों में अंक दिया ही नहीं। टीएमबीयू ने ऐसे में छात्र को चौथे सेमेस्टर में एक अंक से फेल कर दिया। छात्र ने जब विवि से अपनी कॉपी मांगी तो देखा कि पेपर 16 के प्रश्न संख्या छह और सात का मूल्यांकन किए जाने के बावजूद शिक्षक ने अंक नहीं दिए। प्रश्न संख्या छह पांच अंकों और प्रश्न संख्या सात दस अंकों का था। दोनों में छात्र को एक-एक अंक भी मिलते तो वह पास हो जाता। परीक्षा का रिजल्ट बीते वर्ष 24 सितंबर को जारी हुआ था। मामले को लेकर छात्र ने बुधवार को प्रभारी कुलपति को आवेदन देकर प्रश्न संख्या छह और सात में अंक दे, अंकों को रिजल्ट में शामिल कर उसे उत्तीर्ण करने की मांग की है।