Advertisement

जिले के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में पदस्थापित नियोजित शिक्षकों एरियर की राशि भुगतान के लिए डिमांड सूची नहीं भेजने वाले 6 बीईअो पर कार्रवाई

सीवान| जिले के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में पदस्थापित नियोजित शिक्षकों एरियर की राशि भुगतान के लिए डिमांड सूची नहीं भेजने वाले 6 बीईअो पर कार्रवाई की गई है।
इसमें भगावानपुर, बसंतपुर, गोरेयाकोठी, आंदर, दरौली व रघुनाथपुर के बीईओ शामिल है। समग्र शिक्षा के डीपीओ सह स्थापना के डीपीओ समरबहादुर सिंह ने इन बीईओ का वेतन बंद करने का आदेश जारी किया है। साथ ही उनके 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है

UPTET news

Blogger templates