Advertisement

विद्यालय से गायब शिक्षकों के वेतन कटौती की अनुशंसा

संवाद सहयोगी, पीरो (भोजपुर) : प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पीरो प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पसउर टोला व प्राथमिक विद्यालय देचनाबाल के निरीक्षण के दौरान बिना सूचना विद्यालय से गायब पाए गए शिक्षकों का
वेतन कटौती व मध्याह्न भोजन संचालन में गड़बड़ी के मामले में राशि रिकवरी की अनुशंसा जिलाधिकारी से की गई है। बीडीओ के अनुसार, 5 दिसम्बर को निरीक्षण के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय पसउर टोला के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित दो नियोजित शिक्षिका व एक सहायक शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए थे। जबकि प्राथमिक विद्यालय देचनाबाल के प्रभारी प्रधानाध्यापक बिना सूचना हाजिरी दर्ज कर विद्यालय से गायब थे। दोनों विद्यालयों में मध्याह्न भोजन से संबंधित कोई पंजी उपस्थापित नहीं की गई। इसे वित्तीय अनियमितता का मामला बताते हुए बीडीओ ने पिछले तीन महीने के दौरान मध्याह्न भोजन मद में निकासी की गई राशि रिकवरी की अनुशंसा जिलाधिकारी से की गई है। बीडीओ की इस कार्रवाई से गायब रहने वाले शिक्षकों में हडकंप मचा है। इधर बीइओ, बीआरपी व सीआरसीसी द्वारा बेस्ट एप से किए गए अनुश्रवण के दौरान गायब मिले शिक्षकों के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों ने तलब की है।

UPTET news

Blogger templates