अधिकारी चाह कर भी ड्यृटी के प्रति लापरवाह शिक्षकों को अब नहीं बचा पा रहे हैं। बेस्ट एप रिपोर्ट के आलोक में वरीय अधिकारी से मिले निर्देश के बाद डीईओ ने एक दर्जन शिक्षकों का निरीक्षण तिथि के दिन का वेतन स्थगित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछा है। जिन विद्यालयों के शिक्षकों को शोकॉज किया गया है, उसमें डेहरी के एक व काराकाट प्रखंड के दो स्कूल शामिल हैं।
डीईओ ने बताया कि जुलाई से 15 सितंबर 2018 तक प्रारंभिक विद्यालयों का निरीक्षण जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के अलावा बीआरपी व संकुल समन्वयकों द्वारा बेस्ट एप आधारित किया गया था। निरीक्षण के दौरान डेहरी के प्राथमिक विद्यालय पटनवां कला के अलावा काराकाट के मध्य विद्यालय पड़सर व नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अवदानी बिगहा बंद पाया गया था। इस संबंध में बीईपी के परियोजना निदेशक से बंद पाए गए स्कूलों के सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश प्राप्त हुआ था। जिस आलोक में यह कार्रवाई की गई है। शिक्षक अनुपस्थित रहने का जवाब नहीं दिए तो यह मानते हुए उनके विरूद्ध अन्य विभागीय व अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी कि उन्हें बचाव में कुछ नहीं कहना है। रिपोर्ट- धनंजय पाठक, संपादन : ब्रजेश पाठक