Advertisement

प्लस टू स्कूलों में फिर रह जाएंगे शिक्षकों के पद खाली

मुजफ्फरपुर । प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए गेस्ट शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया जारी है। जिले में प्रमाण पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। लेकिन वर्तमान में जो तस्वीर सामने आ रही है, उससे स्पष्ट है कि नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद जिले में शिक्षकों के पद खाली रह जाएंगे।
वजह मुजफ्फरपुर जिले में प्रमाण पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया में 75 फीसदी अभ्यर्थी दूसरे जिले के है। सूबे के अधिकांश जिले में अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन अब तक शुरू नहीं हो सका है। ऐसे में अन्यत्र जिलों के अभ्यर्थी मुजफ्फरपुर पहुंच कर प्रमाण पत्रों का सत्यापन करा रहे हैं। ऐसे में उन अभ्यर्थियों की नियुक्ति गृह जिले में होगी तो वे छोड़ चले जाएंगे। क्योंकि मानदेय भी अधिकतम 25 हजार रुपये ही मिलेंगे। कई अभ्यर्थियों ने बताया कि गृह जिला में सत्यापन नहीं होने की वजह से यहां आए हैं। ऐसे में अतिथि शिक्षक की बहाली की प्रक्रिया होने के बावजूद शिक्षकों के पद खाली रह जाएंगे। कई अभ्यर्थियों ने बताया कि गृह जिले में नियुक्ति होने पर वहीं काम करेंगे। दूसरी ओर से इस संबंध में विभाग ने किसी भी तरह की गाइडलाइन जारी नहीं की है। शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इस बात को लेकर चिंतित हैं। जिले में इन पदों पर होनी है बहाली

विषय ------ रिक्त पद
अंग्रेजी --------- 32
गणित -- ------- 39

भौतिकी -------- 38
रसायन -------- 35
जीव विज्ञान ----- 08
वनस्पति विज्ञान --- 02 एक नजर : नियुक्ति की प्रक्रिया पर :
- जिला स्तर पर अधिसूचना : 21 मई
- आवेदन पत्र : 22 मई से 4 जून तक
- मेधा सूची का प्रकाशन : 9 जून
- चयनित अभ्यर्थियों से विकल्प लेना : 10 जून से 13 जून

- नियुक्ति पत्र का वितरण : 15 जून

UPTET news

Blogger templates