Advertisement

अतिथि शिक्षकों के नियोजन में 339 आपत्तियां

छपरा। हाईस्कूल में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सारण जिले में अतिथि शिक्षकों के नियुक्ति की प्रक्रिया के तहत जारी औपबंधिक मेधा सूची के प्रकाशन के बाद दावा -आपत्ति लिया गया।

अतिथि शिक्षक नियोजन के प्रभारी साकेश कुमार ने बताया कि औपबंधिक मेधा सूची को एनआईसी सारण के वेबसाइट पर अपलोड कर के 20 जून तक अभ्यर्थी से अपना दावा आपत्ति ली गई है। जिसमें अंग्रेजी में 92, वनस्पति शास्त्र में 19, भौतिकी में 35, गणित में 75, जंतु विज्ञान में 50 एवं रसायन शास्त्र में 68 आपत्ति कुल 339 आपत्ति आई है। प्लस टू में सेवानिवृत शिक्षक जिनकी आयु 65 साल है तक हो तो द्वितीय वरीयता दी जाएगी। दावा आपत्ति के बाद 25 जून को को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा।


इनसेट :
अतिथि शिक्षक को ले विषय वार रिक्ति
विषय - रिक्त
अंग्रेजी - 40
भौतिकी - 73
रसायन शास्त्र - 68
गणित - 63
जंतु विज्ञान - 14

वनस्पति शास्त्र -39 इनसेट :
आरडीडीई ने 11 लिपिकों का अंतर जिला स्थानांतरण किया

छपरा : सारण प्रमडल के उप शिक्षा निदेशक रामायण राम ने शिक्षा विभाग के 11 लिपिकों को अंतर जिला स्थानांतरण किया है। यह पारस्परिक स्थानांतरण है। एक दूसरे के जगह पर हुआ है। जिसको लेकर प्रमंडलीय शिक्षा स्थापना समिति की बैठक पिछले दिनों हुई थी। जिसमें लिपिक संजीव कुमार पांडेय, अजय कुमार, अरूण कुमार, मुकुल कुमार, रंजय कुमार, सुशील कुमार, हिमांशु कुमार ¨सह, राजेश कुमार श्रीवास्तव, हिमांशु कुमार श्रीवास्तव, राजेद्र प्रसाद का स्थानांतरण एक दूसरे की जगह पर हुआ है। जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई हैं।

UPTET news

Blogger templates