धौलपुर | चयनित थर्ड ग्रेड लेवल प्रथम के शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच
का काम गुरुवार को जिला परिषद में पूरा हो गया। चार दिन में कुल 663 चयनित
अभ्यर्थियों में से 538 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच हुई, जिसमें
अंतिम दिन 168 में से 151 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए।
प्रारंभिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2018 के तहत
थर्ड ग्रेड शिक्षक लेवल प्रथम में प्रदेश में 20 हजार 497 चयनित शिक्षकों
में से 663 अभ्यर्थियों को भरतपुर जिला आवंटित किया गया था, इसमें से 538
अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की गई। कार्यक्रम के पहले दिन 165 में
से 111, दूसरे दिन 19 जून को 165 में से 140, तीसरे दिन 165 में से 136,
चौथे व अंतिम दिन 21 जून को 168 में से 151 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की
जांच की गई। गुरुवार को दस्तावेजों की जांच का कार्य जिला परिषद के
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामअवतार शर्मा की मौजूदगी में हुई। इस
दिन मैरिट क्रमांक 7878 से 19937 तक एवं समस्त विशेष शिक्षकों के
अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की गई।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Advertisement
UPTET news
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक बनने का टूटा सपना , 34540 में बची रिक्तियों पर अब नहीं होगी बहाली
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ
- वेतन विसंगति की मार झेल रहे प्रशिक्षित शिक्षक