समान काम के लिए समान वेतनमान मुद्दे पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक
संघ की बैठक जिला परिषद् सभागार में शनिवार को आयोजित की गई। बैठक के दौरान
समान काम के लिए समान वेतनमान लागू नहीं होने पर सरकार के खिलाफ ठोस
आंदोलन का निर्णय किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश
अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतनमान राज्य
सरकार को देना होगा। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ जोरदार आंदोलन होगा।
तिरहुत के प्रमंडलीय प्रभारी लखन निषाद ने कहा कि राज्य में 89 बच्चे
सरकारी स्कूलों में बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन शिक्षा के प्रति सरकार गंभीर
नहीं है। प्रमंडलीय अध्यक्ष राणा कुणाल सिंह ने कहा कि समान काम के लिए
समान वेतनमान का मामला शिक्षकों की भावना से जुड़ा है। इसकी आढ़ में
शिक्षकों से वसूली गलत है। कार्यक्रम में भागलपुर जिलाध्यक्ष अमित कुमार
महराज, बांका जिला संयोजक नितेश कुमार सिंह को मनोनीत किया गया। निभा
कुमारी, पवन कुमार पवन, आकाश कुमार, चंद्रभानू कुमार चंदन, आलोक रंजन,
रणवीर कुमार, प्रदीप कुमार ठाकुर, सुनील कुमार, कुंदन कुमार, संत कुमार
मंडल, संजू कुमारी, श्वेता कुमारी मो.शहनवाज आलम मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates