Random-Post

फर्जी 53 शिक्षकों के विरूद्ध नहीं हुई कोई कार्रवाई

पूर्णिया। प्रखंड क्षेत्र में 53 फर्जी शिक्षकों की पहचान के बाद भी उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का कहना है कि उन्होंने संबंधित सभी शिक्षकों की सेवा समाप्ति का निर्देश सभी संबंधित नियोजित इकाई के पंचायत सचिवों को पत्र भेज कर दिया है।
साथ ही प्राथमिकी दर्ज कराने को भी कहा है। जबकि प्रखंड विकास अधिकारी का कहना है कि उन्हें प्राथमिकी से संबंधित कोई पत्र नहीं प्राप्त हुआ है। इस बीच उक्त शिक्षकों को वेतन का भी भुगतान कर दिया गया जो घोर लापरवाही को दर्शाता है।
बता दें कि यहां के 14 पंचायतों में फर्जी टीईटी शिक्षकों की बहाली की गई है। उनके टीईटी प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। जांच में फर्जी पाए जाने के बाद बीईओ जयकुमार यादव ने एक पत्र के माध्यम से सभी संबंधित पंचायत के सचिवों को उन सभी की सेवा समाप्त करने का निर्देश दिया। जांच में प्रखंड के विजय लालगंज पंचायत में चार, गोड़ियरपट्टी श्रीमाता में तीन, नाथपुर में आठ, मतेली खेमचंद में छह, कोयली सिमड़ा पूरब में सात, कांप में एक, कोयली सिमड़ा पश्चिम में एक, लक्ष्मीपुर गिरधर में एक, विजय मोहनपुर में चार, रामपुर परिहट में आठ, डोभा मिलिक में छह, धोबगिद्धा में एक, लक्ष्मीपुर छर्रापट्टी में एक तथा गोड़ियर पश्चिम में एक फर्जी शिक्षक पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि उसके अलावा पूर्व से नियोजित शिक्षकों में भी कई ऐसे फर्जी शिक्षक हैं जो गलत प्रमाण-पत्र पर नौकरी कर रहे हैं।


लेकिन दुखद है कि जांच में फर्जी पाये जाने के बाद भी न तो उन पर कार्रवाई हुई उल्टे उन्हें वेतन का भी भुगतान कर दिया गया। बीईओ जयकुमार यादव ने बताया कि वे पंचायत सचिवों को फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्त करने के लिए पत्र लिख चुके हैं। यह पूछने पर कि बीडीओ को इसकी प्रति क्यों नहीं उपलब्ध कराई गई तो इस पर उन्होंने कोई समुचित जवाब नहीं दिया। इधर बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि बीईओ को सचिव के साथ-साथ उन्हें भी पत्र की एक कॉपी उपलब्ध कराया जाना था ताकि वे त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पर प्राथमिकी दर्ज करवाते। उन्होंने कहा कि जैसे ही कार्रवाई का पत्र उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी वे तुरंत पंचायत सचिवों को प्राथमिकी के लिए लिखेंगे।

Recent Articles