कटिहार। जिले में कार्यरत सरकारी विद्यालय के शिक्षकों का यू-डाइस के आधार
पर डाटा अपडेट किया जाएगा। इसके तहत यू-डाइस 2016-17 के आधार पर दर्ज
विवरणी को संशोधित कर उसे अपडेट किया
जाएगा। अपडेट डाटाबेस के आधार पर ही
शिक्षकों का वेतन प्रस्ताव एवं अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना है।
इसको लेकर डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को
आवश्यक दिशा निर्देश देकर दो फरवरी तक समेकित डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश
दिया है। बता दें कि डाटा अपडेट करने के दौरान उपलब्ध प्रपत्र में
शिक्षकों का आधार संख्या, बैंक खाता, आइएफएससी कोड के साथ ही शिक्षकों का
नाम, जन्मतिथि, शिक्षक का प्रकार एवं उनकी सामाजिक श्रेणी को भी त्रुटि
रहित अपडेट किया जाना है। साथ ही नए योगदान करने वाले शिक्षकों की विवरणी
जोड़ने एवं सेवानिवृत व स्थानांतरित शिक्षकों को डाटाबेस से हटाने का
निर्देश दिया गया है। हर हाल में विद्यालयवार सही और सटीक आंकड़ा उपलब्ध
कराया जाना है। डाटा को विद्यालय प्रधान द्वारा सत्यापित कराकर इसे ससमय
उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि जिला एवं मुख्यालय स्तर से
शिक्षकों से संबंधित जानकारी आसानी से संकलित की जा सके।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates