Random-Post

सात माह से वेतन लंबित, शिक्षक परेशान

पूर्णिया। प्रखंड क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों को विगत सात माह से मानदेय भुगतान नहीं होने के कारण उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रखंड व पंचायत शिक्षकों ने बताया कि सात माह से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में वे लोग कैसे बच्चों को शिक्षा दे सकेंगे।
सरकारी घोषणा के अनुसार नियोजित शिक्षकों को माह के अंत तक किसी भी सूरत में वेतन दिया जाना है। लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण समय पर नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पाता है। आज दर्जनों ऐसे शिक्षक हैं जो पैसे के अभाव में अपना और अपने परिवार का इलाज नहीं करवा पा रहें हैं। वहीं शिक्षकों का कहना है कि सात माह से सिर्फ पदाधिकारियों के द्वारा आश्वासन ही दिया जा रहा है। बीच में एक माह का वेतन दे कर फिर से लटका दिया जाता है। इस बाबत बीईओ बिमल कुमार बताते हैं कि वेतन भुगतान को लेकर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अलॉटमेंट के अभाव में वेतन नहीं दिया जा रहा है। राशि का आवंटन होते ही यथाशीघ्र वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने जिलाधिकारी से अविलम्ब वेतन व एरियर भुगतान करवाने की मांग की है।

Recent Articles