पटना : राजधानी समेत राज्य भर में माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत राजकीय, राजकीयकृत व राष्ट्रीय तथा माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा संचालित उत्क्रमित विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की बहाली के लिए विभागीय स्तर से संकल्प जारी कर दिया गया है. संकल्प के अनुसार विभिन्न विषयों में पठन-पाठन के सुसंचालन के लिए राज्य भर में 4257 अतिथि शिक्षकों की बहाली की जायेगी.
अतिथि शिक्षकों को 1000 हजार रुपये प्रति कार्यदिवस तथा महीने में अधिकतम 25 हजार रुपये पारिश्रमिक का भुगतान किया जायेगा. संकल्प में राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों को अतिथि शिक्षक के पद पर अवसर प्रदान करने की बात कही गयी है. इसके लिए मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण व एनसीटीइ अधिनियम लागू होने से पूर्व बीएड अथवा बीएड की डिग्री होना अनिवार्य बताया गया है. साथ ही माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (पेपर-2) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दिये जाने की बात कही गयी है.
बीटेक या एमटेक डिग्रीवालों को भी अवसर
बताया गया है कि गणित, भौतिकी व रसायन शास्त्र विषय में योग्य अभ्यर्थियों की कमी होने की स्थिति में बीटे या एमटेक योग्यताधारी अभ्यर्थियों को भी अवसर प्रदान किया जायेगा. अभ्यर्थी की योग्यता 55 प्रतिशत अंकों के साथ बीटेक अथवा एमटेक होनी चाहिए.
किस विषय में कितनी नियुक्ति
विषय रिक्ति
अंग्रेजी 1041
गणित 791
भौतिकी 1024
रसायन शास्त्र 974
प्राणी शास्त्र 137
वनस्पति शास्त्र 290
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Advertisement
UPTET news
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक बनने का टूटा सपना , 34540 में बची रिक्तियों पर अब नहीं होगी बहाली
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ
- वेतन विसंगति की मार झेल रहे प्रशिक्षित शिक्षक