पटना : राज्य के हाई व प्लस टू स्कूलों में 4,257 गेस्ट फैकल्टी की
नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. वित्त विभाग से सहमति मिलने के बाद
शिक्षा विभाग ने इसको लेकर संकल्प जारी कर दिया है.
अब अगले सप्ताह सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को नियुक्ति
प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश और गाईडलाइन भेजी जायेगी. अंग्रेजी, गणित व
विज्ञान विषयों के खाली पदों पर विद्यालय वार नियुक्ति होगी. नियुक्ति में
आरक्षण का पालन होगा. स्कूल वार खाली पदों को जोड़ कर उसे आरक्षण रोस्टर
के आधार पर बांटा जायेगा और उसे जिला शिक्षा पदाधिकारी से स्वीकृत कराया
जायेगा. संबंधित स्कूल के प्राचार्य व प्रधानाध्यापक अतिथि शिक्षक की सेवा
ले सकेंगे. 50 फीसदी अंक के साथ संबंधित विषय में पीजी किये और बीएड की
डिग्री वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. इसमें माध्यमिक शिक्षक पात्रता
परीक्षा पास अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी. वहीं, गणित व विज्ञान
में योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने पर 55 फीसदी अंक वाले बीटेक या एमटेक किये
अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.
गेस्ट फैकल्टी को प्रति कार्य दिवस 1000 रुपये दिये जायेंगे और महीने
में अधिकतम 25 दिनों के 25,000 रुपये पारिश्रमिक दिये जायेंगे. यह राशि
सीधे शिक्षकों के खाते में जायेगी. विभाग से सचिव आरएल चोंग्थू ने साफ किया
है कि काम असंतोषजनक पाया जायेगा तो स्कूल की तदर्थ समिति जिला शिक्षा
पदाधिकारी की स्वीकृति लेकर उस शिक्षक को काम से हटाया जा सकता है.
अब 15 फरवरी तक बच्चों के खाते में जायेगी राशि
पटना. राज्य के प्राथमिक, मध्य से लेकर माध्यमिक व प्लस टू स्कूलों के
बच्चों को पोशाक, साइकिल, छात्रवृत्ति की राशि अब 15 फरवरी तक दी जायेगी.
इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दे दिया है. पिछले दिनों ही
शिक्षा विभाग ने 15 जनवरी को अंतिम तारीख खत्म होने के बाद इसे बढ़ाकर 30
जनवरी किया था लेकिन जिलों में राशि नहीं बंटने के कारण अब 15 फरवरी तक
बच्चों के खाते में राशि जा सकेगी.