Random-Post

स्कूल से दो बजे के बाद गायब रहते हैं शिक्षक

कटिहार। प्रखंड क्षेत्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलुआ संथाली का हाल बेहाल है। शिक्षक अपनी मनमर्जी से विद्यालय का संचालन करते हैं। बलुआ पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलुआ संथाली का आलम यह है कि विद्यालय भवन पर जंगल उग आया है।
शौचालय में गंदगी का अंबार लगा रहने के कारण खास कर छात्रों को परेशानी होती है। शिक्षक अपनी मर्जी से विद्यालय का संचालन करते हैं। शुक्रवार को दोपहर बाद एक भी विद्यार्थी स्कूल में मौजूद नहीं पाए गए। कुल सात शिक्षकों में मात्र तीन शिक्षक उपस्थित थे। प्रभारी प्रधानाध्यापक तरुण कुमार ने बताया कि एक शिक्षक करीब तीन वर्षों से बीआरसी में, एक शिक्षक बीएलओ और दो शिक्षक छुट्टी में है।

बताया गया कि एमडीएम के बाद बच्चे नमाज पढ़ने गए हैं। जबकि रसोइया ने बताया कि आए दिन दो बजे तक बच्चों को छुट्टी दे दी है। इस संबंध में बीईओ जयप्रकाश नारायण दास ने बताया कि समय से पूर्व विद्यालय में छुट्टी देने की शिकायत मिलने पर स्कूल प्रधान से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा।

Recent Articles