Random-Post

निरीक्षण में बंद मिले विद्यालय, सात शिक्षक फरार

लखीसराय। शनिवार को पिपरिया बीईओ रामचंद्र प्रसाद विमल ने प्रखंड के पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में दो विद्यालय बंद मिले जबकि विद्यालय प्रधान सहित सात शिक्षक बिना सूचना फरार मिले।
बीईओ ने गायब सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की अनुसंशा डीईओ से की है। बीईओ ने जानकारी देते हुए बताया कि डीपीईपी पासवान टोला वलीपुर निरीक्षण में बंद मिला। विद्यालय प्रधान राजकुमार राम एवं सरोज रानी गायब थी। सुबह सवा दस बजे जब बीईओ प्राथमिक विद्यालय कन्हरपुर पहुंचे तो पाया कि विद्यालय में ताला लटका हुआ मिला। विद्यालय प्रधान नगीना कुमारी एवं सहायक शिक्षक मुकेश कुमार भी गायब मिले। उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरिया डीह गए तो विद्यालय में एक मात्र शिक्षका सरिता कुमारी उपस्थित थी। जबकि विद्यालय प्रधान गोरख राम बिना सूचना गायब मिले। बीईओ ने जब अन्य शिक्षकों के बारे में पड़ताल की तो पाया कि शिक्षक आमोद कुमार 14 से 18 नवंबर एवं शिक्षक रंजू कुमारी 17 एवं 18 नवंबर को बिना हाजरी बनाए गायब मिले। बीईओ ने कहा विद्यालय प्रधान की सहमति से ही शिक्षक बिना हाजरी एवं छुट्टी लिए फरार रहते हैं। इन सब के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।पूर्व में भी निरीक्षण में कई अनियमितता पाई गई थी लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ है। इसके बाद बीईओ ने प्राथमिक विद्यालय करारी एवं मध्य विद्यालय पिपरिया दियारा का भी निरीक्षण किया जहां सभी शिक्षक मौजूद थे।

Recent Articles