Random-Post

डीएलइडी का प्रशिक्षण लेते धराए दो फर्जी शिक्षक

औरंगाबाद। कुटुंबा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय झरहा में दो फर्जी शिक्षक को डीएलईडी प्रशिक्षण से जोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। चिन्हित किए गए शिक्षकों में कुटुम्बा की शालिनी एवं खुशाबू तथा दधपा के सोनू का नाम शामिल है।
बीईओ परशुराम प्रसाद ने जांच के क्रम में यह यउछ्वेदन किया है। विद्यालय के प्राचार्य अर¨वद कुमार ¨सह हैं जिन्होंने विद्यालय से बाहर के लोगों को डीएलईडी कोर्स के लिए राष्ट्रीय मुक्त विश्विद्यालय संस्थान से उन्हें पंजीकृत कराया है। बताया गया कि दस्तावेज जांच के क्रम में यह मामला प्रकाश में आया है। संबंधित प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा गया है, जवाब आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बिहार सरकार ने पंजीकृत निजी एवं सरकारी विद्यालय के जरिए शिक्षकों के नये डीएलईडी कोर्स के द्वारा प्रशिक्षित किए जाने का बीड़ा उठाया है। उक्त कोर्स भी अब फर्जीवाड़ा की भेंट चढ़ता दिख रहा है जो ¨चतनीय है। बीइओ ने कहा कि इस संबंध में जांच चल रही है।

Recent Articles