Random-Post

एकजुट हुए सभी शिक्षक संघ, संघर्ष मोर्चा का गठन

कटिहार। प्रदेश स्तर के निर्णय के आलोक में जिले के सभी शिक्षक संघ की सामूहिक बैठक हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता टीईटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार देव ने किया। इस दौरान सभी संघों ने एकजुट होकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन किया।
बैठक में सभी संघ के जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान सभी संघ के सदस्यों ने उच्च न्यायलय के फैसले को लागू कराने को लेकर एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक समान काम के बदले समान वेतन की मांग पूरी नहीं होती सभी संघ एकजुट होकर हक के लिए आंदोलनरत रहेंगे। इस मौके पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मु. तमीजुद्दीन, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भानुप्रताप ¨सह, टीएनयूएनएस के जिलाध्यक्ष राजेश ¨सहा, उर्दू-बांग्ला के सचिव मु. रफीक, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के नीरज नयन आनंद, माध्यमिक शिक्षक संघ, अनुकंपा शिक्षक संघ के मु. शाहजहां, लवनीत कुंवर, कमरुद्दीन, जयकुमार मिश्रा, जयप्रकाश झा, राजेश यादव, उमेश प्रसाद साह, नितेश झा, खालीद नवाज, राकेश शर्मा, साजन कुमार, नानक कुमार, सुनीता कुमारी, जाहिदा सिद्दकी सहित विभिन्न शिक्षक संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे। 

Recent Articles