Random-Post

आंदोलन को लेकर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की बैठक

पूर्णिया। प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय परोरा के क्रीड़ा मैदान प्रांगण में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों नियोजित शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला कमेटी के मनीष कुमार श्रीवास्तव ने की।
बैठक में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए मनीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक नियोजित शिक्षकों को सरकार समान काम के लिए समान वेतन नहीं दे देती है तब तक संघ संघर्ष जारी रहेगा।। इसके लिए संघ का चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। समान काम के लिए समान वेतन को लेकर संघ 29 नवंबर को विधानसभा का घेराव करेगी। जिसमें संघ के प्रखंड कमेटी, जिला कमेटी तथा राज्य कमेटी के सदस्य के साथ हजारों की संख्या में शिक्षक भी शामिल होंगे। आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड इकाई का गठन किया गया जिसमें प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार झा, सचिव मो. शमशेर आलम, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार झा, उपाध्यक्ष मणिकांत पासवान, नंदकिशोर, अर¨वद कुमार, अनिल कुमार एवं मो. आरिफ आलम, संयुक्त सचिव गोपाल प्रसाद यादव, मीडिया प्रभारी गोपाल कुमार, महिला प्रकोष्ठ जिला प्रतिनिधि अनिता कुमारी का चयन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में केनगर से अजिताभ सिन्हा, रजनीश कुमार, पंचानंद चौधरी, शमशेर आलम एवं प्रखंड के सैकड़ों शिक्षक के साथ जिला कमेटी के जिला अध्यक्ष अरुण अरुणि, जिला संयोजक सुमित गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष असदुल हक, युवराज जिला कोषाध्यक्ष संजय यादव एवं सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

Recent Articles