Advertisement

जारी है गोगरी में शिक्षकों के प्रतिनियोजन का खेल

खगड़िया। गोगरी प्रखंड में एक बार फिर सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए शिक्षकों के प्रतिनियोजन का खेल जारी है। पैसे व पहुंच के बल पर प्रतिनियोजन करवाकर कई शिक्षक विद्यालय से बाहर रहकर मौज उड़ा रहे हैं। जबकि, विद्यालय में शिक्षकों की कमी की समस्या बनी रहती है।

जानकारी के अनुसार गोगरी प्रखंड में लगभग एक दर्जन शिक्षक प्रतिनियोजन पर हैं। कई अलग-अलग कार्यालय में बड़ा बाबू बनकर बैठे हुए हैं तो कई शिक्षक ऐसे हैं जो एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड में प्रतिनियोजन पर पहुंच गए। जबकि, मध्य मकतब गोगरी में नगर शिक्षक के रूप में नियोजित शिक्षक नाजरीन कहकशा बीते पांच साल से गोगरी से प्रतिनियोजन करवा कर खगड़िया में रह रही हैं। इस ओर किसी अधिकारी की नजर नहीं है या जानबूझ कर नजर नहीं दी जा रही है। वहीं, प्राथमिक विद्यालय पछियारी टोला महेशखूंट के शिक्षक गो¨वद कुमार प्रतिनियोजन में प्राथमिक विद्यालय गोसाईं शीशबन्नी में हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रतिनियोजित विद्यालय से ये प्राय: गायब रहते हैं। वहीं, प्राथमिक विद्यालय छोटीचक से दो नगर शिक्षक प्रतिनियोजन पर रहे हैं। मध्य विद्यालय दौड़ागाछी से भी एक महिला शिक्षक खगड़िया प्रखंड में प्रतिनियोजन पर हैं। इसके अलावा गोगरी के कई शिक्षकों का प्रतिनियोजन विभिन्न कार्यालयों में भी किया गया है। जबकि, सरकारी निर्देशानुसार शिक्षकों का प्रतिनियोजन निर्वाचन कार्य छोड़कर किसी गैर शिक्षणिक कार्यों में नहीं किया जाना है। बीएलओ का कार्य भी विद्यालय अवधि के पहले और बाद में करना है। जबकि, विशेष परिस्थिति में एकल शिक्षकीय विद्यालय में शिक्षक का प्रतिनियोजन करने का प्रावधान है।

इस बाबत बीईओ हरेंद्र रजक ने कहा कि उनके स्तर से प्रखंड के बाहर एक भी प्रतिनियोजन नहीं किया गया है। हां, दो-चार ऐसे शिक्षक हैं जिनका प्रतिनियोजन एकल शिक्षकीय विद्यालय में किया गया है। महेशखूंट से प्रतिनियोजित शिक्षक गो¨वद कुमार से इस संबंध में स्पष्टीकरण भी पूछा गया है।

UPTET news

Blogger templates